
वित्त वर्ष 19 की दिसंबर तिमाही में GDP ग्रोथ में की, तीसरी तिमाही में 6.6 फीसदी रही
नई दिल्ली। वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में भारत का जीडीपी 6.6 फीसदी के स्तर पर लुढ़क गया है। इसकी पिछली तिमाही में ग्रोथ रेट 7.7 फीसदी था। साथ ही बता दें कि वित्त वर्ष 2019 की दूसरी तिमाही की जीडीपी संशोधन के बाद 7.1 फीसदी से घटाकर 7 फीसदी कर दी गई है। इसी तरह वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही की जीडीपी संशोधित करके 8.2 से घटा कर 8 फीसदी कर दी गई है। जबकि वित्त वर्ष 2019 का जीडीपी अनुमान 7.2 फीसदी से घटा कर 7 फीसदी कर दिया गया है।
माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ बढ़ी
वित्त वर्ष 2019 में जीवीए के सालाना आधार पर 6.9 फीसदी से घटकर 6.8 फीसदी रहने का अनुमान है। तिमाही आधार पर वित्त वर्ष 2019 की तीसरी तिमाही में माइनिंग सेक्टर की ग्रोथ -2.1 फीसदी से बढ़कर 1.3 फीसदी रही है जो वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में 4.5 फीसदी थी।
इन सेक्टर्स में घटी ग्रोथ
तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की ग्रोथ 6.9 फीसदी से घटकर 6.7 फीसदी रही है जो वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में 8.6 फीसदी रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में गैस और वाटर सेक्टर की ग्रोथ 8.7 फीसदी से घटकर 8.2 फीसदी रही है जो वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में 7.5 फीसदी रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में कंस्ट्रक्शन सेक्टर की ग्रोथ 8.5 फीसदी से बढ़कर 9.6 फीसदी हो गई है जो वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में 8 फीसदी रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में ट्रेड एंड होटल सेक्टर की ग्रोथ पिछली तिमाही के 6.9 फीसदी पर ही बरकरार रही है। जबकि वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में इस सेक्टर की ग्रोथ 8.3 फीसदी रही थी।
तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में फाइनैंस और रियल एस्टेट सेक्टर की ग्रोथ 7.2 फीसदी से बढ़कर 7.3 फीसदी हो गई है जो वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में 6.8 फीसदी रही थी। तिमाही दर तिमाही आधार पर तीसरी तिमाही में पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन एंड डिफेंस सेक्टर की ग्रोथ 8.7 फीसदी से घटकर 7.6 फीसदी रही है जबकि वित्त वर्ष 2018 की तीसरी तिमाही में इस सेक्टर की ग्रोथ 9.2 फीसदी रही थी।
Read the Latest Business News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले Business News in Hindi की ताज़ा खबरें हिंदी में पत्रिका पर।
Updated on:
28 Feb 2019 08:45 pm
Published on:
28 Feb 2019 07:35 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
