1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

केवल 3 स्टेप में पता करें आपका पैन कार्ड सही काम कर रहा है या नही

आइए आपको केवल तीन स्टेप में बताते हैं कि आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं…

2 min read
Google source verification
pan card

केवल 3 स्टेप में पता करें आपका पैन कार्ड सही काम कर रहा है या नही

नई दिल्ली। इन दिनों कालाधन और सिस्टम में पारदर्शिता को लेकर सरकार काफी सख्त हो गई है। इसी के तहत सरकार ने देश भर में लाख से ज्यादा पैन कार्ड को ब्ल़ॉक कर दिया था। क्योंकि सरकार के मुताबिक ये ऐसे लोग थे जिन्होंने फर्जी तरीके से एक ही नाम से एक से ज्यादा पैन कार्ड बनवा रखे थे। दरअसल कानून के मुताबिक एक से ज्यादा पैन कार्ड बनवाना कानूनी अपराध है। अगर आप ऐसा करते है तो आपको जुर्माना भरना पड़ सकता है। सरकार की ओर से पैन कॉर्ड ब्लॉक करने के बाद देश में कई ऐसे मामले सामने आया जिसमें लोगों ने पाया कि उनका पैन कार्ड काम नहीं कर रहा। ऐसे में आपके लिए जानना जरूरी है कि आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं। आइए आपको केवल तीन स्टेप में बताते हैं कि आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं…


पहला स्टेप – इनकम टैक्स विभाग की वेबसाइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं, वहां आपको एक नई विंडो दिखाई देगी।
दूसरा स्टेप – इस विंडो के खुलने के बाद नो माई पैन पर जाएं इसे क्लिक करने के बाद एक नई विंडो खुलेगी जहां पैनकार्ड और अपनी पर्सनल डिटेल भरनी होगी।

तीसरा स्टेप – इस नई विंडो पर अपनी सारी जानकारी भरें, और क्लिक करें आपके पैन नंबर सहित सारी डिटेल वेबसाइट पर आ जाएगी। अगर पैन ब्‍लॉक है तो वह भी पता चल जाएगा।

तुरंत सरेंडर करें अतिरिक्त पैन

अगर आपने भी अपने नाम से 2 पैन कार्ड वनवा लिया है तो तुरंत एक कार्ड को सरेंडर कर दें। इस समय इनकम टैक्‍स रिटर्न फाइल करने की आखिरी तारीख निकट आ रही है। टैक्‍स अधिकारी और मशीनरी दोनों एक्टिव हैं। ऐसे में कोई बड़ी बात नहीं कि आपका पैनकार्ड बंद कर दिया जाए और आपको खबर ही न हो और इसके चलते रिर्टन भरने में मुश्किल आ जाए। आपका पैन कार्ड एक्टिव है या नहीं इसे आप घरबैठे पता कर सकते हैं। इसे चेक करने का बेहद सरल प्रॉसेस है।