
आरबीआई के डिप्टी गवर्नर बने महेश कुमार जैन, 3 साल के लिए संभालेंगे कार्यभार
नई दिल्ली। आईडीबीआई बैंक के प्रबंध निदेशक महेश कुमार जैन को सोमवार को रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया का नया डिप्टी गवर्नर नियुक्त किया गया है। यह पद पिछले साल जुलाई से खाली था जिसे अब भरा गया है. वित्तीय सेवा सचिव राजीव कुमार के विभाग ने ट्विटर कहा कि सरकार ने अनुभवी बैंकर महेश कुमार जैन, आईडीबीआई बैंक के एमडी और सीईओ को आरबीआई के डिप्टी गवर्नर के रूप में तीन साल की अवधि के लिए नियुक्त किया है।
एसएस मुंद्रा की जगह लेंगे कुमार
जैन से पहले इस पद पर एसएस मुंद्रा थे जिन्होंने 31 जुलाई 2017 को अपना तीन साल का कार्यकाल पूरा कर लिया था. जैन को बैंकर के रूप में 30 से अधिक वर्षों का अनुभव है और वह मार्च 2017 से आईडीबीआई बैंक के एमडी और सीईओ रहे हैं। उन्होंने दो साल तक इंडियन बैंक का नेतृत्व भी किया।
37 उम्मीदवारों में चुने गए महेश
जैन ने एक्ज़िम बैंक और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ बैंक मैनेजमेंट के बोर्डों पर भी सेवा की है। वह बैंकिंग क्षेत्र की कई समितियों का भी हिस्सा भी रहे हैं। वित्त मंत्रालय को डिप्टी गवर्नर के पद के लिए 37 नए आवेदन प्राप्त हुए थे। आरबीआई अधिनियम के अनुसार केंद्रीय बैंक में चार डिप्टी गवर्नर होने चाहिए -जिनमे से एक वाणिज्यिक बैंकर और एक अर्थशास्त्री शामिल होते हैं। जैन के अलावा यूसीओ बैंक के कार्यकारी निदेशक चरण सिंह और एसबीआई के प्रबंध निदेशक बी श्रीराम और पी के गुप्ता भी इस पद शीर्ष दावेदारों में शामिल थे। कुछ नौकरशाहों ने भी पद के लिए आवेदन किया था और उन्हें साक्षात्कार के लिए बुलाया गया था।
RBI में होते हैं चार डिप्टी गवर्नर
भारतीय रिजर्व बैंक एक्ट के मुताबिक, भारतीय रिजर्व बैंक में चार डिप्टी गवर्नर होने चाहिए। महेश कुमार जैन के अलावा अन्य डिप्टी गवर्नर विरल आचार्य, एनएस विश्वनाथन और बीपी कानूनगो हैं।
Published on:
04 Jun 2018 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
