
Mahila PMJDA holders will start getting 2nd installment from Monday
नई दिल्ली। महिला जन धन बैंक खाताधारकों ( Mahila Jan Dhan Account Holders ) को 500 रुपए की दूसरी किस्त बैंक सोमवार से मिलनी शुरू हो जाएगी। केंद्र सरकार ( Central Govt ) ने मार्च में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज ( Pradhan Mantri Garib Kalyan Package ) की घोषणा की थी। जिसके तहत तीन महीनों तक महिलाओं के खातों में 500 रुपए डालने का ऐलान किया था। यह ऐलान उन जनधन खातों के लिए हुआ था। अप्रैल में पहली किस्त जारी की गई थी। जिसके बाद बाद दूसरी किस्त जारी की जाएगी। आपको बता दें कि इसी तरह से सीनियर सिटीजन, दिव्यांगों आदि को भी सहायता राशि भेजी जा रही है। आइए आपको भ बताते हैं कि आखिर महिलाएं कौन सी तारीख को अपना रुपया निकाल सकेंगी।
इन तारीखों में निकाल सकेंगी अपना रुपया
वित्तीय सेवा विभाग द्वारा तय की गई मई महीने की निकासी योजना के तहत बैंक उन ग्राहकों को सोमवार को सहायता राशि निकालने की अनुमति देंगे, जिनके खातों की संख्या 0 और 1 पर खत्म होती है। इसी तरह, 2 और 3 पर खत्म होने वाले खाता संख्या वाले लोग 5 मई को, नंबर 4 और 5 वाले 6 मई को, नंबर 6 और 7 वाले 8 मई को और नंबर 8 और 9 पर खाता संख्या खत्म होने वाले 11 मई को पैसे निकाल सकते हैं। वहीं 11 मई के बाद, लाभार्थी अपनी सुविधानुसार किसी भी दिन किसी भी बैंक से पैसा निकाल सकते हैं। यह योजना अप्रैल में लागू की गई थी, जब सरकार द्वारा राहत की पहली किस्त जारी की गई थी। कोविड-19 के कारण हुए लॉकडाउन की अवधि के दौरान नकदी की तलाश करने वाले खाताधारकों की भीड़ को रोकने के लिए अलग-अलग दिन निकासी की इस योजना की शुरुआत की गई।
शनिवार को किया गया है ट्वीट
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण पैकेज के हिस्से के रूप में अगले तीन महीनों के लिए 500 रुपए प्रति माह की राशि महिलाओं के खाते में जमा की जा रही है। शनिवार को एक ट्वीट में बैंकिंग सचिव देबाशीष पांडा ने बताया कि महिलाओं जन धन खाता धारकों के लिए मई किस्त जारी की जा रही है। उन्होंने ट्वीट में लिखा है कि पैसा पूरी तरह से सुरक्षित है और बैंकों में भीड़ से बचने के लिए लोगों को निकासी के लिए दिए गए टाइम टेबल का पालन करना चाहिए।
Updated on:
03 May 2020 11:59 am
Published on:
03 May 2020 11:58 am
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
