scriptFormer PM Manmohan Singh ने Economy में सुधार को दिए सुझाव, जानिए कौन से तीन कदम उठाने को कहा | Manmohan singh said india must take 3 steps immediately for economy | Patrika News
कारोबार

Former PM Manmohan Singh ने Economy में सुधार को दिए सुझाव, जानिए कौन से तीन कदम उठाने को कहा

Former PM ने कहा कि Economic Crisis को रोकने के लिए तत्काल उठाने होंगे तीन कदम
आजिविका से लेकर Direct Cash Transfer करने जैसे करने होंगे सरकार को उपाय

नई दिल्लीAug 10, 2020 / 02:26 pm

Saurabh Sharma

Manmohan Singh on Indian Economy

Manmohan singh said india must take 3 steps immediately for economy

नई दिल्ली। देश के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ( Former PM Manmohan Singh ) दुनिया के सबसे बेहतरीन इकोनॉमिस्ट भी हैं। उन्होंने देश की प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के कार्यकाल में आरबीआई गवर्नर की भूमिका भी निभाई है तो वो नरसिम्हा राव की सरकार में देश के वित्त मंत्री रहे और देश को ऐसे ग्लोबनाइजेशन के दौर में लेकर आए कि भारत जैसा विकासशील देश अब विकसित देशों का मुकाबला कर रहा है। फिर देश के प्रधानमंत्री रहते हुए 2011 के आर्थिक मंदी ( Global Recession ) से देश को उबारा ही नहीं बल्कि इकोनॉमी को आगे की ओर लेकर आए। आज उन्हीं ने सरकार को मौजूदा स्थिति से निपटने और देश की इकोनॉकी ( Indian Economy ) को दुरुस्त करने के लिए तीन सुझाव दिए हैं। आपको बता दें कि कोरोना वायरस महामारी ( Coronavirus Pandemic ) से पहले ही देश की इकोनॉमी 4 फीसदी के आसपास आ गई थी जो एक दशक के निचले स्तर पर थी। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर उन्होंने इस बारे में क्या कहा।

यह भी पढ़ेंः- Gold And Silver Price : जन्माष्टमी से पहले Gold और Silver फिर हुआ महंगा, जानिए कितने हो गए हैं दाम

मनमोहन ने बताए तीन कदम
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार देश के पूर्व प्रधानमंत्री और इकोनॉमिस्ट मनमोहन सिंह ने कहा कि देश के आर्थिक सकंट को दूर करने के लिए सरकार द्वारा तीन कदम उठाना काफी जरूरी है। एक कि सरकार को लोगों की आजिविका के सकंट को दूर करते हुए उनके खातों में डायरेक्ट कैश ट्रांसफर करना होगा। दूसरा कि सरकारी क्रेडिट गारंटी प्रोग्राम के थ्रू कारोबार को कैपिटल अरेंज करे। वहीं आखिरी और तीसरा कदम है कि इंस्टीट्यूशनल ऑटोनॉमी एंड प्रोसेस के तरीके से फाइनेंशियल सेक्टर को दुरुस्तम करना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः- आज से बदल गई Canara Bank की FD में निवेश पर Interest Rate, जानिए कितना सस्ता किया Bank Loan

मनमोहन ने इस मंदी को नहीं माना डिप्रेशन
विदेशी मीडिया से बात करने के दौरान उन्होंने इस आर्थिक संंकट को डिप्रेशन मानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि वो ‘डिप्रेशन’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहते हैं। एक गहरी और लंबे समय तक आर्थिक मंदी अपरिहार्य थी। उन्होंने यह बात जोर देकर कही कि यह आर्थिक मंदी मानवीय संकटों की वजह से पैदा हुई है। यह हमारे समाज में कैद भावनाओं से केवल आर्थिक संख्या और तरीकों से देखने के लिए महत्वपूर्ण है।

यह भी पढ़ेंः- Honey Business में लाखों कमाने का है शानदार मौका, मोदी सरकार कर रही है मदद

इंडियन इकोनॉमी सयंकट में
मौजूदा समय में भारतीय अर्थव्यवस्था काफी संकट में है। जिसकी शुरूआत कोरोना वायरस के आने से पहले ही हो चुकी थी, जिसे कोरोना के बाद और बल मिल गया। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण महीरों की संख्या के हिसाब से बात करें तो भारत अमरीका और ब्राजील के बाद तीसरे नंबर पर है। इकोनॉमिस्टों की मानें तो 2020-21 वित्तीय वर्ष के लिए भारत की जीडीपी में तेज गिरावट आने की चेतावनी दी गई है। जो 1970 के दशक के बाद सबसे खराब मंदी हो सकती है।

Home / Business / Former PM Manmohan Singh ने Economy में सुधार को दिए सुझाव, जानिए कौन से तीन कदम उठाने को कहा

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो