मौसम में बदलाव से लोगों को राहत, ठंडी हवाओं के साथ चल रही धूलभरी आंधी
जयपुरPublished: Mar 02, 2023 12:45:51 pm
राजस्थान में एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है।


मौसम में बदलाव से लोगों को राहत, ठंडी हवाओं के साथ चल रही धूलभरी आंधी
राजस्थान में एक बार फिर नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। हल्की ठंडी हवाओं के बीच धूलभरी आंधी भी चल रही है। जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक नए पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से कई जिलों में बादल छाए रहने के आसार है। बीते 24 घंटों में मौसम में बदलाव होने से राज्य के लोगों को थोड़ी राहत हैं, लेकिन इस बार तेज गर्मी पड़ने के पूरे आसार बने हुए हैं। मौसम विभाग के अनुसार, मार्च महीने के पहले ही सप्ताह में राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, गंगानगर के साथ आसपास के इलाकों में बादल छाए रहने वाले हैं। इसके साथ ही कई जिलों में बारिश होने के आसार बने हुए हैं। वहीं हवाएं भी चलेगी।