तेज प्रताप यादव के पास है 2,00,97,699 रुपए की संपत्ति 15 लाख रुपए की CBR1000RR नाम की बाइक चलाते हैं तेज प्रताप करोड़ों रुपए की लैंड के मालिक हैं तेज प्रताप यादव
नई दिल्ली।लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप हमेशा से सुर्खियों में रहते हैं। कभी अपने बयान की वजह से, तो कभी अपने लुक की वजह से। इस बार वो अपने नए लुक के कारण चर्चा छाए हुए हैं। यहां तक कि उन्हें उनके नए लुक के कारण अच्छे कांमेंट्स भी मिल रहे हैं। अपने नए लुक में कूल डूड नजर आ रहे हैं। अपने इंस्टाग्राम में उन्होंने जैसे फोटो शेयर की उसके बाद तो जैसे उनके समर्थकों ने उनके नए लुक को लेकर कांमेंट्स की बाढ़ शुरू कर दी। तेज प्रताप सिर्फ इन्हीं सब के लिए ही नहीं बल्कि महंगी बाइक और कारों का शौक भी रखते हैं। लालू के बेटे होने की वजह से उनके पास अपार दौलत है। आइए आपको भी बताते हैं कि आखिर वो कितनी दौलत के मालिक हैं। आइए आपको भी बताते हैं...
पिता से कम है तेज प्रताप के पास संपत्ति
2015 में तेज प्रताप यादव ने महुआ विधानसभा सीट से चुनाव लड़ा था। उससे पहले उन्होंने अपनी संपत्ति के बारे में जो जानकारी दी थी उसके हिसाब से उनके पास 2,00,97,699 रुपए की संपत्ति है। इसमें कैश, सोना, प्रॉपर्टी और जमीन जायदाद सब शामिल हैं। 2015 में वो महुआ से सिर्फ चुनाव ही नहीं जीते जबकि उन्हें नितीश सरकार में मंत्री बनने तक का मौका। उसके बाद गठबंधन टूटा और वो सिर्फ विपक्ष में सिर्फ विधायक ही रह गए। करीब आठ महीने पहले उन्होंने शादी की। जिसकी तलाक की अर्जी उन्होंने कोर्ट में 2 नवंबर को लगाई। ताज्जुब की बात तो ये है कि पिता लालू प्रसाद यादव के पास 2009 के इलेक्शन में दिए एफिडेविट के अनुसार 3,20,94,746 रुपए है। ऐसे में तेज प्रताप अपने पिता से भी ज्यादा गरीब हैं।
कई बैंकों में हैं अकाउंट
एफिडेविट के अनुसार उस उनके पास 1.25 लाख रुपए कैश था। तीन साल के बाद इस बढ़ोतरी और कटौती हो सकती है। वहीं एसबीआई में उनके दो खाते हैं, जिनमें एक में 2,530 रुपए जमा है। दूसरे खाते में 69,897 रुपए जमा हैं। उनका एक खाता आईसीसीआई में हैं। 2015 के आंकड़ों के अनुसार उस खाते में 20,612 रुपए जमा थे। एएसबीआई में पीपीएफ अकाउंट है, उस वक्त उसमें 2,67,778 रुपए थे। तीन सालों में इसमें और भी बढ़ोतरी हो सकती है। एसबीआई में एक एफडी अकाउंट हैं। जिसमें 95,229 रुपए हैं। वहीं उनके पास 25,10,000 रुपए के इंडियन कॉरपोरेशन के शेयर्स हैं।
यह भी पढ़ेंः-Patrika business news Watch: शेयर बाजार आैर आर्थिक दर के अनुमान में गिरावट का असर, पूरे दिन रहेगी बिजनेस की खबरों पर नजर
15 लाख की बाइक और 29 लाख की है गाड़ी
बिहार में तेज प्रताप का रुतबा यूं ही नहीं है। वो महंगी गाडिय़ों और बाइक का भी शौक रखते हैं। 2015 के एफिडेविट के हिसाब से उनके पास एक ऐसी बाइक है जिसकी कीमत 15 लाख रुपए से ज्यादा है। इस बाइक का नाम ष्टक्चक्र1000क्रक्र है। जिसकी कीमत 15,46,000 रुपए है। वहीं महंगी और लग्जारी गाडिय़ों का भी शौक रखते हैं। उनके पास क्चरूङ्ख2012 है। जिसकी कीमत 29,43,097 रुपए है। वहीं उनके पास 100 ग्राम सोना है जिसकी कीमत 2015 के हिसाब से 2.6 लाख रुपए है। यानी उनके पास कुल चल संपत्ति 79,25,143 रुपए है।
जमीन की भी कोई कमी नहीं
तेज प्रताप यादव पास जमीन जायदाद की भी कोई कमी नहीं है। आंकड़ों के अनुसार उनके पास 9 एग्रीकल्चर लैंड हैं। जिनकी 23,72,500 रुपए है। बिहार में उनके पास दो नॉन एग्रीकल्चर लैंड भी है। जिनकी कीमत 28,50,000 रुपए है। उनके पास एक कमर्शियल बिल्डिंग भी है, जिसकी कॉस्ट 2015 के हिसाब से 24,00,000 रुपए बताई जा रही है। वहीं 12,50,000 रुपए का उनके पास मकान भी है।
Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्ट्री, अर्थव्यवस्था, कॉर्पोरेट, म्युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.