scriptशुरुआती गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 146.94 अंक आगे, निफ्टी में 33 अंकों की बढ़त | Sensex up 146.94 points ahead of early fall, 33 points gain in Nifty | Patrika News

शुरुआती गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 146.94 अंक आगे, निफ्टी में 33 अंकों की बढ़त

Published: May 22, 2019 09:59:09 am

Submitted by:

Saurabh Sharma

सेंसेक्स 146.94 अंकों की बढ़त के साथ 39116.74 अंकों पर
निफ्टी 33.15 अंकों की बढ़त के साथ 11742.25 अंकों की बढ़त पर
बैंक निफ्टी 451.30 अंकों की गिरावट के साथ कर रहा कारोबार

Sensex

शुरुआती गिरावट के बाद संभला शेयर बाजार, सेंसेक्स 146.94 अंक आगे, निफ्टी में 33 अंकों की बढ़त

नई दिल्ली। मंगलवार की तरह शेयर बाजार में बुधवार को भी मुनाफा वसूली का दौर देखने को मिली। जिसकी वजह से आज शेयर बाजार में शुरूआती गिरावट देखने को मिली। जहां सेंसेक्स 49.07 अंकों की गिरावट के साथ 38920.73 अंकों पर कारोबार चला गया। वहीं निफ्टी 50 18.60 अंकों की गिरावट के साथ खुला। थोड़ी देर बाद सेंसेक्स ने एक बार फिर से छलांग लगाई, जिसकी वजह से शेयर बाजार में 150 अंकों की बढ़त आ गई है। वहीं निफ्टी 50 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार पर आ गया। इससे पहले प्री ओपन मार्केट में सेंसेक्स की शुरूआत 220 अंकों के उछाल के साथ हुई थी, वहीं निफ्टी भी 11,750 अंकों पर खुला था। वैसे अब सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में रिकवरी देखने को मिल रही है।

यह भी पढ़ेंः- Patrika Business News Watch: शेयर बाजार और आर्थिक दर के अनुमान में गिरावट का असर, पूरे दिन रहेगी बिजनेस की खबरों पर नजर

सेंसेक्स में आई रिकवरी
शेयर बाजार अब रिकवरी की ओर बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। मौजूदा समय में बांबे स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 146.94 अंकों की बढ़त के साथ 39116.74 अंकों पर कारोबार कर रहा है। वहीं दूसरी ओर नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के प्रमुख सूचकांक निफ्टी 33.15 अंकों की बढ़त के साथ 11742.25 अंकों की बढ़त पर कारोबार करता हुआ दिखाई दे रहा है। बीएसई मिडकैप और बीएसई स्मॉलकैप दोनों मामूली बढ़त के साथ कारोबार करते हुए दिखाई दे रहे हैं। जिसकी वजह से बीएसई स्मॉलकैप 22.21 और बीएसई मिडकैप 14.21 अंकों की बढ़त के साथ आगे बढ़ रहा है।

यह भी पढ़ेंः- कांग्रेस और नेशनल हेराल्ड के खिलाफ मानहानि मामले को वापस लेंगे अनिल अंबानी

बैंक निफ्टी बड़ी गिरावट
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंक निफ्टी बड़ी गिरावट की ओर बढ़ रहा है। मौजूदा समय में बैंक निफ्टी 451.30 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। बात अगर बैंक एक्सचेंज की करें तो 166.73 अंकों की बढ़त बनाए हुए हैं। एफएमसीजी 14.41 अंकों की मामूली गिरावट पर हैं। ऑटो 55.27, कैपिटल गुड्स 41.13, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 78.61, हेल्थकेयर 16.87, तेल और गैस 81.33 अंकों की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है।

यह भी पढ़ेंः- आईएलएंडएफएस मामला: ‘रेड’ कंपनियों की संख्या बढ़कर 82 हुई, ‘ग्रीन’ कंपनिया हुईं 55

बढ़त और गिरावट वाले शेयर
टेक महिंद्रा और यस बैंक के शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। दोनों में क्रमश: 2.58 और 2.45 अंकों की गिरावट देखने को मिल रही है। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस 1.70, इंडसइंड बैंक 1.66 और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयरों में 1.32 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है। वहीं दूसरी ओर बीपीसीएल 1.63 फीसदी, इंफ्राटेल 1.45 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक 1.35 फीसदी, अडानी पोट्र्स में 1.25 फीसदी की गिरावट देखने को मिल रही है।

 

Business जगत से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर और पाएं बाजार, फाइनेंस, इंडस्‍ट्री, अर्थव्‍यवस्‍था, कॉर्पोरेट, म्‍युचुअल फंड के हर अपडेट के लिए Download करें patrika Hindi News App.
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो