15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

US-India Trade Deal पर जल्द लग सकती है मुहर, केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने दिये संकेत

भारत और अमेरिका बहुत जल्द हो सकता है व्यापारिक समझौते ( INDO-US Trade deal ) केंद्रीय मंत्री पीयू। गोयल का दावा अमेरिका-भारत व्यापार परिषद की ओर से आयोजित India Ideas Summit में कही ये बात

2 min read
Google source verification

image

Pragati Vajpai

Jul 22, 2020

us indo trade

us indo trade

नई दिल्ली: भारत और अमेरिका बहुत जल्द एक व्यापारिक समझौते ( INDO-US Trade deal ) को अंतिम रूप दे सकते हैं। ये कहना है वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल का ( piyush goyal ) । पीयूष गोयल ने ये बात अमेरिका-भारत व्यापार परिषद की ओर से आयोजित India Ideas Summit को संबोधित करते हुए कही। गोयल ने कहा कि भारत इस वक्त निवेशकों की पसंदीदा जगह बनकर उभर रहा है । ऐसे में नई दिल्ली और वॉशिंगटन दोनों को 50 से 100 उत्पादों को लेकर एक तरजीही व्यापार सौदा ( trade deal ) करना चाहिए और लंबी अवधि में मुक्त व्यापार समझौते की ओर बढ़ना चाहिए।

59 Banned Chinese Apps: चीनी कंपनियों को मोदी सरकार की चेतावनी, बैन का उल्लंघन करने पर होगी कार्यवाही

भारत को बेहतर निवेश का ठिकाना बताते हुए उन्होने कहा कि भारत इज ऑफ डूइंग पर फोकस कर रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही भारत आने वाले वक्त में मैन्युफैक्चरिंग हब बनकर उभरेगा। भारत ने हमेशा से क्वालिटी प्रोडक्ट और चीप कॉस्ट पर फोकस किया है।

गोयल ने आगे कहा कि अंतरराष्ट्रीय सप्लाई ( International supplier ) चेन में जो एक खाली स्थान है, उसे भरने में भारत सक्षम है। सरकार ( Indian Govt ) भारत को इस दिशा में आगे बढ़ने के लिए लगातार मदद कर रही है और उम्मीद है कि जल्द ही भारत ऐसा करने में सक्षम होगा। सरकार निवेशकों को हर तरह से सपोर्ट के लिए तैयार है, बल्कि सरकार सिंगल विंडो परमिशन ( Single Window Permission ) पर काम किया जा रहा है।

IRDAI का नया फैसला, अब Group Insurance के तौर पर मिली Corona Kavach Policy को मंजूरी

मुक्त व्यापार समझौता (Free Trade Agreement ) को लेकर गोयल ने कहा कि इसके लिए दोनों देशों के प्रतिनिधियों को लंबी वार्ता करनी होगी। नवंबर में अमेरिका में चुनाव हैं ऐसे में देखना होगा कि ये सौदा चुनाव से पहले होता है या बाद में। आपको बता दें कि सम्मेलन वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हो रहा है।