scriptAAT Exam Registration 2025: आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन? | AAT Exam Registration 2025 Open Know How to Register Before Deadline jeeadv.ac.in | Patrika News
शिक्षा

AAT Exam Registration 2025: आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

AAT Exam Registration 2025: आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन 2 जून से शुरू, 3 जून तक जारी रहेगा। जानें आवेदन कैसे करें, परीक्षा की तारीख और जरूरी जानकारी। जेईई मेन्स 2025 पेपर 2 में सफल छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

भारतJun 02, 2025 / 03:44 pm

Rahul Yadav

JEE Advanced 2025, AAT registration, JEE Advanced results, Architecture Aptitude Test, JoSAA counselling 2025, B.Arch program, IIT admissions, AAT exam date

AAT Exam Registration 2025 (Image Source: Pixels)

AAT Exam Registration 2025: आर्किटेक्चर में पढ़ाई करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है। आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट (AAT) 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया आज यानि 2 जून से शुरू हो गई है। यह परीक्षा जेईई मेन्स 2025 में सफल उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है। जो छात्र जेईई मेन्स पेपर 2 में पास हुए हैं वे AAT 2025 में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

How to Register For AAT Exam: ऐसे करें AAT 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाएं।

वहां होमपेज पर दिख रहे AAT 2025 Registration लिंक पर क्लिक करें।

अपनी मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी आदि विवरण भरकर रजिस्ट्रेशन करें।
पूरा आवेदन फॉर्म ध्यान से भरें और सबमिट करें।

रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 2 जून सुबह 10 बजे से शुरू होकर 3 जून शाम 5 बजे तक जारी रहेगी। इसलिए इच्छुक उम्मीदवार समय रहते आवेदन कर लें।

AAT परीक्षा की महत्वपूर्ण जानकारी

परीक्षा का आयोजन 5 जून 2025 को किया जाएगा।

परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी।

यह परीक्षा पेन-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी।
ध्यान रखें कि AAT के लिए अलग से एडमिट कार्ड नहीं मिलेगा।

कैंडिडेट्स अपने जेईई एडवांस्ड एडमिट कार्ड के साथ परीक्षा केंद्र पर जाएं।

यह भी पढ़ेंBPSC 71st Notification 2025: आज से शुरू हुए आवेदन, 1250 पदों पर होगी नियुक्ति, बढ़ सकती हैं वैकेंसी

AAT परीक्षा क्यों जरूरी है?

यह परीक्षा उन छात्रों के लिए जरूरी है जो आर्किटेक्चर की पढ़ाई करना चाहते हैं। इस परीक्षा के जरिए आईआईटी बीएचयू, आईआईटी खड़गपुर, और आईआईटी रुड़की में बी. आर्क (B.Arch) कोर्स में दाखिला मिलता है। इसलिए जेईई मेन्स 2025 के पेपर 2 में सफल होने वाले उम्मीदवारों के लिए यह परीक्षा एक महत्वपूर्ण कदम है।

हाल ही में जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट घोषित

आईआईटी कानपुर ने आज यानि 2 जून को जेईई एडवांस्ड 2025 का रिजल्ट भी जारी कर दिया है। साथ ही फाइनल आंसर की भी उपलब्ध कराई गई है। इस परीक्षा में कोटा के रजित गुप्ता ने टॉप रैंक हासिल की है। जेईई एडवांस्ड की परीक्षा 18 मई को दो शिफ्ट में संपन्न हुई थी।

Hindi News / Education News / AAT Exam Registration 2025: आर्किटेक्चर एप्टीट्यूड टेस्ट 2025 आवेदन प्रक्रिया शुरू, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

ट्रेंडिंग वीडियो