16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अच्छे कॅरियर के लिए JNAFAU से करें फाइन आर्ट्स प्रोग्राम में मास्टर्स कोर्स

जवाहर लाल नेहरू आर्किटेक्चर एंड फाइन आट्र्स यूनिवर्सिटी (JNAFAU), हैदराबाद ने हाल ही फाइन आट्र्स में दो वर्षीय मास्टर्स करने के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Sunil Sharma

Nov 15, 2019

admission, admission alert, education news in hindi, education, exam, career course, JNU, fine arts, BA, result

Admission alert in JNAFAU

जवाहर लाल नेहरू आर्किटेक्चर एंड फाइन आट्र्स यूनिवर्सिटी (JNAFAU), हैदराबाद ने हाल ही फाइन आट्र्स में दो वर्षीय मास्टर्स करने के लिए एडमिशन नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें अप्लाइड आर्ट एंड विजुअल कम्युनिकेशन, फोटोग्राफी एंड मीडिया कम्युनिकेशन, पेंटिंग एंड विजुअल कम्युनिकेशन और स्कल्पचर विषय शामिल हैं। कुल 55 सीटों पर होने वाले इस एडमिशन प्रक्रिया में स्टूडेंट को ऑफिशियल वेबसाइट से एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर, भरकर व सत्यापित दस्तावेज संलग्न कर दिए गए पते पर भेजना होगा।

ये भी पढ़ेः पढ़ाई-लिखाई नहीं, स्पोर्ट्स में बनाएं कॅरियर, धोनी-कोहली की तरह बनेंगे करोड़पति

ये भी पढ़ेः बहनों को पढ़ाने के लिए लडक़ी के भेष में करते थे डांस, ऐसी अनोखी थी इनकी कहानी

आवेदन की अंतिम तिथि: 16 नवंबर, 2019

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से अप्लाइड आर्ट, फोटोग्राफी, पेंटिंग और स्कल्पचर में चार वर्षीय बैचलर्स डिग्री या समकक्ष योग्यता प्राप्त होना अनिवार्य है।

ये भी पढ़ेः यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर दे रहे हैं यूट्यूब पर फ्री कोचिंग, ऐसे उठाएं फायदा

ये भी पढ़ेः ज्यादा सैलेरी वाले लोग करते हैं ये काम, जानिए कहीं आप में भी ये आदत तो नहीं

चयन : लिखित परीक्षा, प्रेक्टिकल एग्जाम, साक्षात्कार में बेहतरीन प्रदर्शन और पोर्टफोलिया के आधार पर स्टूडेंट्स को प्रवेश दिया जाएगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : https://www.jnafau.ac.in/wp-content/uploads/2019/10/2.-Important-instructions-and-Information-to-the-applicant.pdf