JNU: आवेदन के लिए यह है योग्यता
जो भी उम्मीदवार इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास मास्टर डिग्री के साथ-साथ NET/JRF/GATE स्कोर होना चाहिए। सिर्फ कोई एक योग्यता जैसे मास्टर डिग्री और NET/JRF/GATE स्कोर होने पर आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। इससे संबंधित अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है। JNU PhD Admission 2025
JNU PhD Admission 2025: ऐसे कर सकते हैं आवेदन
इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑनलाइन मोड में आवेदन करना होगा। JRF के माध्यम से उम्मीदवारों को JRF श्रेणी के तहत अलग से आवेदन करने का ऑप्शन दिया जाएगा। आवेदन शुल्क की बात करें तो आवेदन करने के लिए Ph.D कोर्सेज के लिए 325 रुपये आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा। वहीं जीनियरिंग में Ph.D के लिए 20,545 रुपये का भुगतान करना होगा।