
Admission Alert, admission, education news in hindi, education, PG Diploma, management course, engineering course, science, technology
मध्यप्रदेश की माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) में मीडिया एवं आइटी कोर्सेस में एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक छात्र विभिन्न यूजी और पीजी प्रोग्राम के लिए 31 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
क्या होगी योग्यता
इस बार एमसीयू में बिना प्रवेश परीक्षा के एडमिशन हो रहे हैं। स्टूडेंट्स को मेरिट (पिछली परीक्षा में आए मार्क्स) के आधार पर एडमिशन दिया जाएगा। इस समय 12वीं के परिणाम नहीं आए हैं। यदि आवेदन की अंतिम तारीख तक भी परिणाम नहीं आए तो 10वीं और 11वीं के अंकों को योग्यता का आधार माना जाएगा।
स्नातक स्तर के पाठ्यक्रम
बीए-एमसी (जनसंचार), बीएससी-ईएम (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), बीएससी-एमएम (मल्टी मीडिया), बीबीए-ई-कॉमर्स, बीए-जर्नलिज्म एंड क्रिएटिव राइटिंग, बीटेक-प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग। इस वर्ष बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफोर्मेशन साइंसेज में भी प्रवेश हेतु आवेदन आमंत्रित हैं।
स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम
एमए (पत्रकारिता), एमए (डिजिटल जर्नलिज्म), एमए-एपीआर (विज्ञापन एवं जनसंपर्क), एमए-बीजे (ब्रॉडकास्ट पत्रकारिता), एमए-एमसी (जनसंचार), एमएससी-ईएम (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), एमएससी-एमआर (मीडिया शोध), एमएससी-एफपी (फिल्म प्रोडक्शन), एमएससी-एनएम (नवीन मीडिया)। विश्वविद्यालय में मीडिया प्रबंधन का स्नातकोत्तर पाठ्यक्रम एमबीए (मीडिया बिजनेस मैनेजमेंट) है। एमफिल (मीडिया अध्ययन) में भी प्रवेश के लिए आवेदन आमंत्रित हैं।
कैंपस के लिए आवेदन
एडमिशन के लिए जारी नोटिफिकेशन में प्रदेश के भोपाल, खंडवा और रीवा कैंपस में दाखिले के लिए आवेदन मांगे गए हैं। अधिकांश कोर्सेज भोपाल कैंपस में ही हैं। खंडवा और रीवा कैंपस में केवल चार कोर्सेज हैं।
ऑनलाइन आवेदन
आवेदक www.mcu.ac.in या www.mcrpv.mponline.gov.in वेबसाइट पर जाएं। विस्तृत विज्ञापन लिंक पर क्लिक करें। ऐसा करने पर कोर्सेज से संबंधित विज्ञप्ति खुल जाएगी। इसे पढ़ें और कोर्सेज के अनुसार अपनी योग्यता की जांच करें। अब विज्ञापन में दिए दिशा-निर्देशों के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया पूरी कर जमा किए गए आवेदन का ए4 साइज के पेपर पर प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रख लें।
Published on:
21 Jun 2020 04:31 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
