शिक्षा

Agniveer Admit Card 2025 ऐसे करें डाउनलोड, परीक्षा की तारीखें और जरूरी दिशा-निर्देश

Agniveer Admit Card 2025: भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती 2025 की लिखित परीक्षा के एडमिट कार्ड आज यानि 16 जून को जारी किए जाएंगे। अभ्यर्थी joinindianarmy.nic.in पर जाकर ऑनलाइन प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।अन्य डिटेल्स के लिए पढ़ें पूरी खबर।

2 min read
Jun 16, 2025
Agniveer Admit Card 2025 (Image Source: AI)

Agniveer Admit Card 2025: भारतीय सेना ने अग्निवीर (जनरल ड्यूटी) पदों के लिए एडमिट कार्ड 2025 आज, 16 जून को जारी करने की तैयारी पूरी कर ली है। जिन उम्मीदवारों ने इस भर्ती के लिए आवेदन किया है और जिनकी परीक्षा 30 जून 2025 से शुरू होनी है, वे जल्द ही अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in से डाउनलोड कर सकेंगे।

एडमिट कार्ड का लिंक वेबसाइट पर आज एक्टिव किया जाएगा। उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और रोल नंबर दर्ज कर लॉगिन कर सकते हैं और PDF फॉर्मेट में एडमिट कार्ड डाउनलोड कर उसका प्रिंट ले सकते हैं। इसमें परीक्षा केंद्र, समय, तिथि और जरूरी निर्देश शामिल होंगे।

Agniveer Admit Card 2025: जानें किस दिन किस पोस्ट का एडमिट कार्ड होगा जारी

अग्निवीर भर्ती 2025 के लिए एडमिट कार्ड अब पदों के अनुसार अलग-अलग तारीखों पर जारी किए जा रहे हैं। उम्मीदवारों को सलाह है कि वे अपने पद की तारीख पर ही वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। शेड्यूल नीचे देख सकते हैं।

पद का नामएडमिट कार्ड जारी होने की तिथि
ट्रेड्समैन (10वीं पास)18 जून 2025
अग्निवीर टेक (Technical)19 जून 2025
ट्रेड्समैन (8वीं पास)23 जून 2025
महिला मिलिट्री पुलिस (GD)23 जून 2025

अग्निवीर एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड? (Agniveer Admit Card 2025 Download)

अगर आप भी इस परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं, तो नीचे दिए गए सरल स्टेप्स को फॉलो करके अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट पर 'Agniveer Admit Card 2025' लिंक एक्टिव होते ही उस पर क्लिक करें।

अब अपने रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें।

इसके बाद पासवर्ड और कैप्चा कोड डालें और सबमिट करें।

आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर दिख जाएगा।

उसे अच्छी तरह चेक कर लें- नाम, रोल नंबर, परीक्षा की तारीख, केंद्र, फोटो आदि सभी जानकारी सही होनी चाहिए।

अब उसका प्रिंट आउट निकालकर सुरक्षित रखें।

पासवर्ड भूल गए हैं? ऐसे करें रिकवर

अगर आपने अपना लॉगिन पासवर्ड भूल दिया है तो चिंता की बात नहीं है। आप 'Forgot Password' ऑप्शन पर जाकर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के जरिए ओटीपी (OTP) प्राप्त कर सकते हैं। ओटीपी वेरीफाई करने के बाद आप नया पासवर्ड सेट कर सकेंगे और उसी से लॉगिन कर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।

एग्जाम के दिन क्या-क्या जरूरी है?

एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट

एक वैध फोटो ID (जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस)

परीक्षा में समय पर पहुंचना अनिवार्य

एडमिट कार्ड पर लिखे निर्देशों का पालन करें

महत्वपूर्ण सूचना - अग्निवीर एडमिट कार्ड के बिना किसी भी अभ्यर्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलेगा।

Indian Army Agniveer Exam 2025 Date: अग्निवीर परीक्षा कब है? देखें पूरा टाइम टेबल

अग्निवीर भर्ती परीक्षा 2025 की शुरुआत 30 जून से होगी और 10 जुलाई तक चलेगी। अलग-अलग पदों की परीक्षा तय तारीखों पर होगी, इसके लिए नीचे टाइम टेबल देखा जा सकता है।

पद का नामपरीक्षा तिथि
अग्निवीर (जनरल ड्यूटी)30 जून – 3 जुलाई
अग्निवीर ट्रेड्समैन (10वीं पास)3 – 4 जुलाई
अग्निवीर टेक्निकल4 जुलाई
अग्निवीर ट्रेड्समैन (8वीं पास)7 जुलाई
अग्निवीर GD (महिला मिलिट्री पुलिस)7 जुलाई
सोल्जर टेक (नर्सिंग असिस्टेंट)8 जुलाई
हवलदार एजुकेशन8 जुलाई
कांस्टेबल (फार्मा)9 जुलाई
जेसीओ RT9 जुलाई
जेसीओ कैटरिंग9 जुलाई
हवलदार सर्वे ऑटो कार्टो9 जुलाई
अग्निवीर क्लर्क/SKT टाइपिंग टेस्ट10 जुलाई
Also Read
View All

अगली खबर