Foreign Universities Coming to India: भारत में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए, देश में पहली बार पांच अंतरराष्ट्रीय स्तर की विदेशी यूनिवर्सिटियां अपने कैंपस खोलने जा रही हैं। यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) ने यूनाइटेड किंगडम, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और इटली की प्रमुख यूनिवर्सिटियों को Letter of Intent (LoI) जारी कर दिए हैं। इसके तहत ये संस्थान महाराष्ट्र के नवी मुंबई और चेन्नई में अपने शैक्षणिक कैंपस स्थापित करेंगे।
यह घोषणा शुक्रवार को मुंबई में आयोजित एक विशेष समारोह के दौरान की गई, जिसमें केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद थे। इस मौके पर विश्वविद्यालयों के प्रतिनिधियों और अन्य प्रमुख हस्तियों ने भी शिरकत की।
UGC से अनुमति पाने वाली यूनिवर्सिटियां की डिटेल नीचे दी जा रही है।
University of York (यूनाइटेड किंगडम)
University of Aberdeen (यूनाइटेड किंगडम)
University of Western Australia (UWA)
Illinois Institute of Technology (संयुक्त राज्य अमेरिका)
IED - Istituto Europeo di Design (इटली)
University of Western Australia एक कदम आगे बढ़ते हुए चेन्नई में भी अपना एक अलग कैंपस स्थापित करेगी।
UGC से LoI जारी करने के बाद अब इन संस्थानों के पास अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए लगभग 18 महीने का समय है। माना जा रहा है कि इन यूनिवर्सिटियों में पहला एडमिशन सत्र दिसंबर 2026 से पहले शुरू हो सकता है।
यह सभी विदेशी विश्वविद्यालय नवी मुंबई के पास बनने वाले एक खास शैक्षणिक जोन में स्थापित किए जाएंगे, जिसे 'इंटरनेशनल एजुकेशन सिटी' नाम दिया गया है। इस एजु सिटी की योजना CIDCO (City and Industrial Development Corporation) ने बनाई है। यहां करीब 5 किलोमीटर के क्षेत्र में केवल विदेशी यूनिवर्सिटियों के कैंपस होंगे।
यह भारत का पहला ऐसा शिक्षा केंद्र होगा जहां छात्र बिना विदेश जाए ही विश्व स्तरीय पढ़ाई कर सकेंगे।
इससे पहले भी कुछ यूनिवर्सिटियों ने भारत में अपने कैंपस खोलने की योजना का ऐलान किया था।
University of Southampton (यूके) - सितंबर 2025 से गुरुग्राम में संचालन शुरू करेगी।
University of Liverpool (यूके) - बेंगलुरु में 2026 तक अपना कैंपस शुरू करने की तैयारी में है।
Published on:
14 Jun 2025 04:41 pm