10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Google AI Course: घर बैठे AI सीखने का सुनहरा मौका, गूगल दे रहा फ्री कोर्स और सर्टिफिकेट, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Google AI Course Free: अगर आप भविष्य की तकनीकों में अपनी जगह बनाना चाहते हैं और खुद को अपस्किल करना चाहते हैं तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएं। बिना एक भी रुपया खर्च किए गूगल का ये फ्री AI कोर्स आपके करियर की दिशा बदल सकते हैं।

3 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jun 16, 2025

Google AI Course Free: आज के डिजिटल युग में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) एक नई क्रांति की तरह सामने आ रहा है। हर क्षेत्र में इसकी जरूरत बढ़ती जा रही है। चाहे बात बिजनेस की हो, एजुकेशन या हेल्थ की या फिर क्रिएटिव इंडस्ट्री की AI हर जगह अपनी जगह बना रहा है। लेकिन अक्सर लोग ये सोचकर पीछे हट जाते हैं कि AI सीखना मुश्किल है, महंगा है या इसके लिए टेक्निकल बैकग्राउंड जरूरी है। अगर आप भी ऐसी ही सोच रखते हैं तो गूगल की ये पहल आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है।

गूगल ने अब फ्री में AI कोर्स उपलब्ध कराए हैं जिन्हें कोई भी व्यक्ति बिना किसी तकनीकी जानकारी के बिलकुल आसानी से कर सकता है। खास बात यह है कि इन कोर्स को कंप्यूटर या मोबाइल से कभी भी कहीं भी किया जा सकता है और कोर्स पूरा करने के बाद गूगल की ओर से प्रमाणपत्र (Certificate) भी मिलता है जो आपकी प्रोफाइल को और भी मजबूत बना सकता है।

क्या है Google AI Course की खासियत?

1. जेनरेटिव AI कोर्स - यह कोर्स बिल्कुल शुरुआती स्तर (बिगिनर्स) के लोगों के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें बताया गया है कि जेनरेटिव AI क्या होता है, जैसे कि ChatGPT या DALL·E जैसे AI टूल्स कैसे काम करते हैं और इन्हें अपने रोजमर्रा के काम में कैसे इस्तेमाल किया जा सकता है। पूरा कोर्स सिर्फ एक घंटे में किया जा सकता है।

2. AI मॉडल्स कैसे काम करते हैं? - इस कोर्स में समझाया गया है कि AI मॉडल्स किस तरह से सोचते हैं उनसे कैसे प्रभावशाली सवाल पूछे जाएं (प्रॉम्प्टिंग), और AI का इस्तेमाल जिम्मेदारी से कैसे किया जाए। अगर आप AI की गहराई में जाना चाहते हैं तो यह कोर्स आपके लिए परफेक्ट है।

3. बिजनेस के लिए AI वर्कशॉप - अगर आप एक उद्यमी (बिजनेसमैन) हैं या अपना खुद का छोटा बिजनेस चलाते हैं तो AI आपके लिए गेम चेंजर साबित हो सकता है। यह वर्कशॉप बताती है कि कैसे AI टूल्स का इस्तेमाल करके आप ग्राहकों से बेहतर जुड़ सकते हैं समय की बचत कर सकते हैं और अपने बिजनेस को बढ़ा सकते हैं।

यह भी पढ़ें: भारत में पांच विदेशी यूनिवर्सिटियों के कैंपस खोलने की तैयारी, 2026 से शुरू होंगे एडमिशन

    Google AI Course कैसे करें?

    गूगल ने इन सभी कोर्स को अपनी AI लर्निंग वेबसाइट पर उपलब्ध कराया है। आप सीधे इन दो वेबसाइटों पर जाकर कोर्स एक्सेस कर सकते हैं।

    ai.google/learn-ai-skills

    grow.google/ai

    जब आप साइट पर जाएंगे वहां आपको अलग-अलग कोर्स दिखाई देंगे। जिस कोर्स को करना है उस पर क्लिक करें और 'Get Started' या 'Learn More' जैसे बटन को दबाएं।

    नोट - कुछ कोर्स गूगल ने Coursera पर भी होस्ट किए हैं। वहां आपको एक फ्री अकाउंट बनाना होगा और 'Audit Mode' या 'Free Enrollment' का विकल्प चुनना होगा जिससे आप बिना फीस दिए पूरा कोर्स कर सकते हैं।

    क्यों करें Google AI Course?

    Google के इन फ्री AI कोर्स की सबसे खास बात यह है कि ये बिलकुल फ्री है और किसी भी व्यक्ति को स्किल डेवलपमेंट का मौका मिलता है। कोर्स पूरा करने पर Google का मान्यता प्राप्त सर्टिफिकेट भी मिलता है, जो करियर के लिहाज से काफी उपयोगी हो सकता है। इसके अलावा, यह कोर्स पूरी तरह ऑनलाइन और फ्लेक्सिबल टाइमिंग के साथ उपलब्ध है जिससे लोग घर बैठे अपने समय के अनुसार पढ़ाई कर सकते हैं। एक्सपर्ट्स का मानना है कि ऐसे कोर्सेज से युवाओं को नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं और उनके करियर ग्रोथ में भी मदद मिलती है।

    अगर आप भविष्य की तकनीकों में अपनी जगह बनाना चाहते हैं और खुद को अपस्किल करना चाहते हैं तो यह मौका बिल्कुल न गंवाएं। बिना एक भी रुपया खर्च किए गूगल का ये फ्री AI कोर्स आपके करियर की दिशा बदल सकते हैं।

    यह भी पढ़ें: भारत में पांच विदेशी यूनिवर्सिटियों के कैंपस खोलने की तैयारी, 2026 से शुरू होंगे एडमिशन