20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15th Atal Online Faculty Development Program 2021-22: आज केंद्रीय शिक्षा मंत्री निशंक करेंगे 15वीं अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोगाम को लांच

15th Atal Online Faculty Development Program 2021-22: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' एआईसीटीई द्वारा आज यानि 17 मई को आयोजित अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) कैलेंडर को लॉन्च करेंगे।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Deovrat Singh

May 17, 2021

Education Minister to hold Virtual meet

15th Atal Online Faculty Development Program 2021-22: शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' एआईसीटीई द्वारा आज यानि 17 मई को आयोजित अटल फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम (एफडीपी) कैलेंडर को लॉन्च करेंगे। अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद ने एक ट्वीट के माध्यम से 16 मई को यह जानकारी दी है।

Read More: केंद्रीय शिक्षा मंत्री राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ 17 मई को करेंगे वर्चुअल मीटिंग

शिक्षा मंत्री पोखिरयाल द्वारा किए गए ट्वीट के मुताबिक 17 मई 2021 को दोपहर 3:30 बजे 15वें अटल ऑनलाइन संकाय विकास कार्यक्रम 2021-22 उद्घाटन में भाग लेंगे। आज ही के दिन सभी राज्यों के शिक्षा सचिवों के साथ वर्चुअल मीटिंग भी आयोजित होगी। इस मीटिंग में कोरोना के चलते प्रभावित हुई शिक्षा व्यवस्था पर चर्चा की जाएगी। साथ ही नेशनल एजुकेशन पॉलिसी-2020 और आगामी बोर्ड परीक्षाओं को लेकर भी कुछ फैसला ले सकते हैं।

अब तक 1 लाख फैकल्टी को मिली ट्रेनिंग
ऑल इंडिया कॉउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) के अनुसार, अकादमी ने वर्ष 2019-20 में 185 ऑफलाइन एफडीपी और वर्ष 2020-21 में 948 ऑनलाइन एफडीपी आयोजित किए थे। पूरे देश में 1 लाख से अधिक संकाय सदस्यों को इस प्रोग्राम के लिए प्रशिक्षित किया गया है। कोविड-19 के मद्देनजर इस वर्ष 971 कार्यक्रमों को ऑनलाइन संचालित करने की योजना बनाई है। परिषद के मुताबिक, एआईसीटीई के अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल सहस्रबुद्धे, उपाध्यक्ष, सदस्य सचिव और अटल अकादमी के निदेशक डॉ आरके सोनी भी इस प्रोग्राम में उपस्थित रहेंगे।