scriptAIFD  OAT 2021 registration: एआईएफडी यूजी डिजाइन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन | aifd oat 2021 registration started at aifdonlinein | Patrika News

AIFD  OAT 2021 registration: एआईएफडी यूजी डिजाइन कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, ऐसे करें आवेदन

locationनई दिल्लीPublished: May 12, 2021 03:50:17 pm

Submitted by:

Dhirendra

AIFD OAT 2021 registration: इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड डिजाइन ने तीन वर्षीय अंडर ग्रैजुएट डिजाइन कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की अंतिम तारीख 10 जून 2021 है।

AIFD OAT 2021
AIFD OAT 2021 registration: कोरोना महामारी के बीच आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड डिजाइन ने तीन वर्षीय अंडर ग्रैजुएट डिजाइन कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। एआईएफडी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट aifdonline.in पर AIFD OAT 2021 आवेदन पत्र जारी किया है। इच्छुक और योग्य आवेदक AIFD ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा (OAT ) 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं। पहले एआईएफडी (OAT ) AIFD वाट ( लिखित प्रवेश परीक्षा ) के रूप में जाना जाता था।
यह भी पढ़ें

HPSEB Pramotes 10th Students: 10वीं के छात्रों को 11वीं में प्रमोट करने का निर्देश जारी, पढ़ें डिटेल

प्रवेश परीक्षा की तिथि 04 जुलाई

तीन वर्षीय यूजी डिजाइन कार्यक्रम में प्रवेश के लिए इस बार आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड डिजाइन ओएटी 2021 4 जुलाई को ऑनलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। इस साल AIFD OAT 2021 के आधार पर कुल 60 सीटें भरी जाएंगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जारी है।
AIFD OAT पंजीकरण फॉर्म भरने की अंतिम तिथि जून 10, 2021

आवेदन फॉर्म करेक्शन करने की अंतिम तिथि 16 जून 2021

AIFD OAT 2021 एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि 24 जून से 4 जुलाई, 2021
एआईएफडी वाट (ओएटी) 2021 परीक्षा तिथि 4 जुलाई, 2021

एआईएफडी ओएटी रिजल्ट की तिथि 10 जुलाई 2021

कैसे भरें आवेदन फॉर्म?

उम्मीदवार सबसे पहले एआईएफडी ओएटी की आधिकारिक वेबसाइट aifdonline.in पर जाएं। रजिस्ट्रेशन लॉगिन पर क्लिक करें। AIFD OAT 2021 पंजीकरण फॉर्म भरें। दस्तावेज़ अपलोड करें और आवेदन शुल्क का भुगतान करें। आवेदन शुल्क का भुगतान करने के बाद पंजीकरण फॉर्म डाउनलोड करें और उसी का प्रिंटआउट अपने पास रख लें।
AIFD OAT आवेदन पत्र भरने के बाद क्या करें?

आर्मी इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी अपनी आधिकारिक वेबसाइट aifdonline.in पर योग्य उम्मीदवारों के लिए AIFD OAT एडमिट कार्ड 2021 जारी करेगी। छात्र 24 जून से 4 जुलाई तक एआईएफडी ओएटी 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। छात्रों को एडमिट कार्ड परीक्षा केंद्रों पर मान्य पहचान पत्र के साथ ले जाना अनिवार्य है। एडमिट कार्ड के बिना प्रवेश परीक्षा में बैठने की इजाजत नहीं मिलेगी।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो