
AIIMS MBBS result 2018
करीब दो लाख कैंडिडेट्स ऑल इंडिया इंस्टीट्यू ऑफ मेडिकल साइंसेस (एआईआईएमएस) एमबीबीएस एंट्रेंस परीक्षा AIIMS MBBS 2018 Result के बाद अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। एम्स एग्जामिनेशन सेल ने यह पुष्टि की है कि एम्स एमबीबीएस २०१८ AIIMS MBBS 2018 Result परीक्षा का परिणाम १८ जून की शाम आएगा। इस परीक्षा में बैठने वाले कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट एम्स की आधिकारिक वेबसाइट aiimsexams.org पर १८ जून की शाम ६ बजे बाद देख सकेंगे। इसके बाद काउंसिलिंग प्रोसेस जुलाई के पहले सप्ताह से शुरू हो जाएगा।
इस साल ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस ने यह परीक्षा दो पारियों में २६ और २७ मई को आयोजित की थी। परीक्षर्थियों ने बताया था कि इस बार फिजिक्स का पेपर काफी टफ रहा था, जबकि बायोलॉजी का पेपर कुछ आसान रहा था। पेपर देने के बाद बाहर आए स्टूडेंट्स ने बताया कि फिजिक्स का पेपर लंबा और कैलकुलेशन कॉम्पलीकेटेड रहे थे। वहीं जीके और लॉजिकल रीजनिंग का पेपर मॉडरेट लेवल का था।
इस साल दो नए एम्स कैम्पस ५०-५० सीट्स ऑफर कर रहा है। आपको बता दें कि पिछले साल कुल ४९०५ कैंडिडेट्स इस परीक्षा में सफल हो पाए थे। इनमें से १८२८ छात्राएं और २०७७ छात्र थे। पिछले साल कट ऑफ परसेंटेज जनरल कैटेगिरी के लिए ५० प्रतिशत, ओबीसी के लिए ४५ प्रतिशत, एससी/एसटी के लिए ४० प्रतिशत रही थी। इस बार भी उम्मीद की जा रही है कि कट ऑफ इसी के आस पास रह सकती है।
ऐसे तय होंगी कैंडिडेट्स की रैंक्स
- जिन कैंडिडेट्स की बायोलॉजी में परसेंटाइल ज्यादा होगी उन्हें हायर रैंकिंग मिलेगी।
- अगर दो स्टूडेंट्स की बायोलॉजी परसेंटाइल एक जैसी हो तो दोनों में से जिस भी कैंडिडेट की कैमिस्ट्री की परसेंटाइल ज्यादा होगी उसे हायर रैंकिंग मिलेगी।
- अगर बायोलॉजी और कैमिस्ट्री दोनों में ही एक जैसी परसेंटाइल है, तो जिस कैंडिडेट की फिजिक्स की परसेंटाइल ज्यादा होगी, उसे हायर रैंकिंग मिलेगी।
- अगर दो कैंडिडेट्स की बायोलॉजी, कैमिस्ट्री और फिजिक्स तीनों में ही परसेंटाइल एस जैसी होगी, तो जिस कैंडिडेट की उम्र ज्यादा होगी, उसे हायर रैंकिंग मिलेगी।
Published on:
13 Jun 2018 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
