
CBSE re evaluation
पंजाब और हरयाणा हाईकोर्ट ने मंगलवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) को 10वीं व 12वीं क्लास के स्टूडेंट्स की आंस्वर शीट्स का री-इवैलुएशन 29 जून तक पूरा करे। ट्रायसिटी के स्टूडेंट्स ने हाईकोर्ट में केस लगाया था कि उनके १२वीं क्लास के इंग्लिश के पेपर की आंस्वर शीट्स का री-इवैलुएशन करवाया जाए, जिस पर हाईकोर्ट ने स्टूडेंट्स को २१ जून तक री-इवैलुएशन के लिए आवेदन करने और २५ जून से पहले पहले री-इवैलुएशन फीस जमा कराने को कहा है।
इससे पहले सीबीएसई ने ३१ मई को नोटिफिकेशन जारी कर कहा था कि १०वीं व १२वीं क्लास के स्टूडेंट्स अपने इवैलुएशन पर किसी भी डाउट को क्लीयर करने के लिए तीन ऑप्शंस - वेरिफिकेशन ऑफ मार्क्स, ऑब्टेनिंग फोटोकॉपी ऑफ आंस्वर की और री-इवैलुएशन को चुन सकते हैं। हालांकि इस पर हाईकोर्ट ने सीबीएसई को इस प्रोसेस को पूरा करने की समय सीमा से अवगत करवाने को कहा था। स्टूडेंट्स की तरफ से केस लड़ रहे एडवोकेट बलतेज सिंह सिद्धू ने बताया कि - स्टूडेंट्स आंस्वर शीट की फोटोकॉपी प्राप्त करने के बाद ही री-इवैलुएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। हाईकोर्ट ने सीबीएसई को री-इवैलुएशन प्रोसेस २९ जून तक पूरा करने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि पहले स्टेप के लिए समय सीमा समाप्त हो चुकी है। मार्क्स वेरिफिकेशन के लिए स्टूडेंट्स को ५ जून तक प्रति सब्जेक्ट ५०० रुपए फीस के साथ ऑनलाइन ही आवेदन करना था। १६ जून तक यह स्टूडेंट्स अपनी आंस्वर शीट की कॉपी मांग सकते हैं। इसके लिए १०वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए प्रति सब्जेक्ट ५०० रुपए और १२वीं क्लास के स्टूडेंट्स के लिए प्रति सब्जेक्ट ७०० रुपए फीस रखी गई है। स्टूडेंट्स को उनकी आंस्वर शीट की कॉपी उस पर से एग्जामिनर, इवैलुएटर और अन्य ऑफिशियल की जानकारी हटाने के बाद ही मुहैया करवाई जाएगी।
इसके बाद स्टूडेंट्स री-इवैलुएशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें प्रति सवाल १०० रुपए फीस चुकानी होगी। यह रिक्वेस्ट २१ से २२ जून तक ऑनलाइन ही डालनी होगी। इस दौरान स्टूडेंट के अंक बढ़ या घट सकते हैं। इसके बाद री-इवैलुएशन को रिव्यू नहीं किया जा सकेगा।
Published on:
13 Jun 2018 01:56 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
