
TS ICET 2018
तेलंगाना स्टेट काउंसिल ऑफ हायर एजुकेशन (टीएससीएचई) ने तेलंगाना आईसीईटी 2018 TS ICET 2018 और टीएसईडीसीईटी 2018 TS EdCET 2018 का परिणाम बुधवार 13 जून को जारी कर दिया। इस साल इस परीक्षा की पास परसेंटेज 90.25 रही। इस परीक्षा में बैठने वाले स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट टीएससीएचई TS ICET 2018 की आधिकारिक वेबसाइट Icet.tsche.ac.in पर देख सकते हैं। TS ICET 2018 result सुबह 11 बजे के बाद जारी किया गया। इस परीक्षा में कुल 55191 स्टूडेंट्स बैठे थे, जिनमें से 49812 ने परीक्षा क्वालीफाई की है।
इस बार हैदाराबाद के सत्या आदित्य थाटी ने टॉप किया है। उन्हें 164.28 अंक प्राप्त हुए हैं। वहीं लड़कियों में एस लक्ष्मी श्रवणती ने टॉप किया है। उनकी ओवरऑल रैंक चौथी रही। लक्ष्मी ने 161.25 अंक प्राप्त किए। वाय एसाई संदीप और जी नवीन कुमार ने क्रमश: दूसरा व तीसरा स्थान हासिल किया।
उधर टीएसईडीसीईटी 2018 TS EdCET 2018 का रिजल्ट 12 बजे आधिकारिक वेबसाइट icet.tsche.ac.in पर जारी किया गया। इस परीक्षा में कुल 32330 स्टूडेंट्स बैठे थे, जिनमें से 30606 ने परीक्षा क्वालीफाई की है। इस परीक्षा के लिए पास परसेंटेज 94.67 प्रतिशत रहा। इस परीक्षा के लिए मैथेमेटिक्स में सुचारिका पी ने टॉप किया। उन्हें 106 अंक प्राप्त हुए। वहीं सोशल साइंस में शिव शंकर रेड्डी ने 98 अंकों के साथ टॉप किया। इसी तरह इंग्लिश में टी विनय कुमार ने 122 अंक प्राप्त कर टॉप पोजीशन पाई। वहीं नादिया बायोलॉजिकल साइंस में 97 अंक के साथ टॉपर रहीं।
आपको बता दें कि टीएसआईसीईटी परीक्षा TS ICET 2018 का आयोजन काकातिया यूनिवर्सिटी करती है, जबकि टीएसईडीसीईटी TS EdCET 2018 का आयोजन ओसमानिया यूनिवर्सिटी हैदराबाद करती है। इनमें से टीएसआईसीईटी परीक्षा तेलंगाना में बीएड (दो वर्ष) के रेगुलर कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है। वहीं टीएसआईसीईटी परीक्षा राज्य के कॉलेजों में एमबीए, एमसीए और अन्य कोर्स में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है।
टीएसआईसीईटी परीक्षा का आयोजन 31 मई को दो पारियों में किया गया था। यह कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट था। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक की पारी में मैथेमेटिक्स और बायोलॉजिकल साइंसेस के स्टूडेंट्स की परीक्षा ली गई थी, वहीं 2.30 बजे से 4.30 बजे की पारी में फिजिकल साइंसेस, सोशल स्टडीज और इंग्लिश के स्टूडेंट्स की परीक्षा ली गई थी। जल्द ही इन परीक्षाओं के कट ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए जाएंगे।
Published on:
13 Jun 2018 12:43 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
