
ignou
इग्नू के स्कूल ऑफ एक्स्टेंशन एंड डेवलपमेंट स्टडीज (एसओईडीएस) ने मास्टर ऑफ आर्ट्स इन डेवलपमेंट स्टडीज (कोड : एमएडीवीएस) की शुरुआत की है। यह कोर्स जुलाई २०१८ सेशन से शुरू होगा। इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी के प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर पीवीके ससिधर के अनुसार यह प्रोग्राम डेवलपमेंट प्रोफेशनल्स और फ्रेश ग्रेजुएट्स दोनों के लिए ही है। यह दो साल का प्रोग्राम है और इसे किसी भी विधा में ग्रेजुएट किए स्टूडेंट्स कर सकते हैं।
एमएडीवीएस प्रोग्राम का उद्देश्य डेवलपमेंट स्टडीज के कई आस्पेक्ट्स पर नॉलेज देना, डेवलपमेंट स्टडीज में प्रोफेशनली ट्रेनिंग देना और फॉर्मुलेशन, इम्पलीमेंटेशन, मॉनिटरिंग में प्रोफेशनल स्किल डेवलप करना और डेवलपमेंट प्रोजेक्ट्स व प्रोग्राम्स में इवैलुएशन करना है। डेवलपमेंट प्रोफेश्नल्स, डेवलपमेंट फंक्शनरीज जैसे कि गांव, मंडल, ब्लॉक, म्यूनिसिपल व डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट ऑफिशियल्स, विविल सर्वेंट्स ऑफ स्टेट एंड सेंट्रल गवर्नमेंट्स, डेवलपमेंट इंस्टीट्यूट्स के कर्मचारी, रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन, एनजीओ और कॉरपोरेट सोशल रिस्पोंसिबिलिटी डिवीजंस में करियर बनाने के इच्छुक फ्रेश ग्रेजुएट्स इस कोर्स को जॉइन कर सकते हैं।
इस कोर्स के बारे में अधिक जानकारी पाने के लिए स्टूडेंट्स अपने नजदीकी इग्नू रीजनल सेंटर या फिर प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रोफेसर पी वी के ससिधर से ई-मेल के जरिए pvksasidhar@ignou.ac.in जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इस कोर्स के अलावा भी इग्नू कई तरह के कोर्स चलाता है। जुलाई २०१८ सेशन के लिए ऑनलाइन एडमिशन शुरू हो चुके हैं। इग्नू की वेबसाइट से आप तमाम कोर्स और उनमें एडमिशन लेने के लिए एलिजिबिलिटी को जांच सकते हैं। इसके बाद आप इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट से ही इन कोर्स में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन ने स्टूडेंट्स की लम्बी लाइन में लगने की समस्या को खत्म किया है। इग्नू से किए गए कोर्स भी उसी तरह मान्य होते हैं, जिस तरह आप किसी अन्य यूनिवर्सिटी से कोर्स करते हैं। इग्नू से मिली डिग्री या डिप्लोमा सरकारी नौकरी के लिए भी मान्य होते हैं।
Published on:
13 Jun 2018 10:38 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
