
कोरोना इफेक्ट: स्कूलों के अस्तित्व पर संकट, 44 स्कूल बंद, 30 अन्य बंद होने की कगार पर
Education News: कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए राज्य सरकारें अलर्ट पर हैं। लगभग सभी राज्य शैक्षणिक संस्थान नियत समय के लिए बंद कर रहे है। आज दिल्ली के बाद हिमाचल प्रदेश सरकार ने भी राज्य में सभी स्कूलों और कॉलेजों सहित अन्य शैक्षणिक संस्थानों को 21 अप्रैल तक बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह फैसला मुख्यमंत्री ने कैबिनेट की बैठक में लिया है। कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से हो रही वृद्धि को देखते हुए 21 अप्रैल तक सभी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है। आज दिल्ली सरकार ने भी अगले आदेश तक सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश जारी किए हैं।
आज यानि 9 अप्रैल को जारी आदेश में कहा गया है कि सभी शैक्षणिक संस्थान 21 अप्रैल तक पूरी तरह से बंद रहेंगे। आवासीय स्कूलों और शैक्षणिक संस्थानों को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एसओपी का पालन करना अनिवार्य होगा।
हिमाचल में इससे पहले सभी शैक्षणिक संस्थानों को 15 अप्रैल बंद रखने की घोषणा की गई थी। हालांकि, पिछले आदेश में शिक्षक और अन्य कर्मचारियों को स्कूल आने के आदेश दिए गए थे। पिछले आदेश के अनुसार, परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स मार्गदर्शन के लिए स्कूल आ सकते हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा भी कोचिंग सेंटरों को और नर्सिंग, मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में कक्षाएं ले सकते थे।
आपको बता दें कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा स्कूलों और कॉलेजों को बंद रखने के आदेश में लगातार जारी किए जा रहे हैं। 15 अप्रैल से पहले वाले आदेश में कहा गया था कि राज्य में 4 अप्रैल तक बंद रहेंगे। फिर इसे बढ़ाकर 15 अप्रैल कर दिया गया और अब 21 अप्रैल लागू रखने का फैसला किया गया है। मध्य प्रदेश, पंजाब, छत्तीसगढ़, दिल्ली, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना सहित कई कई राज्यों ने भी शैक्षणिक संस्थानों को बंद करने की घोषणा की है।
Published on:
09 Apr 2021 09:35 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
