
Allahabad University UG Admission 2025
Allahabad University UG Admission 2025: शैक्षणिक सत्र 2025-26 में इलाहाबाद विश्वविद्यालय(University of Allahabad) और उससे संबद्ध कॉलेजों में ग्रेजुएशन स्तर पर दाखिला लेने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 30 जून 2025 से प्रारंभ होगी। यह प्रवेश प्रक्रिया कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (CUET-UG) के अंतर्गत की जाएगी। इच्छुक छात्र यूनिवर्सिटी के समर्थ पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया दो चरणों में संपन्न होगी। पहले चरण में 30 जून से 15 जुलाई 2025 तक रजिस्ट्रेशन और प्रोफाइल अपडेट का कार्य किया जाएगा। उम्मीदवारों को इस दौरान CUET-UG 2025 का एडमिट कार्ड, कक्षा 10वीं और 12वीं की अंकतालिका व प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, और यदि लागू हो तो अपडेटेड जाति प्रमाण पत्र (EWS/OBC/SC-ST वर्ग के लिए) अपलोड करने होंगे।
केवल वे छात्र रजिस्ट्रेशन कर सकेंगे, जिन्होंने CUET-UG परीक्षा में भाग लिया है। आवेदन पत्र भरते समय सभी जानकारियां सावधानीपूर्वक और सही ढंग से भरनी होंगी। इस बार रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पिछले साल की तुलना में छह दिन पहले शुरू की जा रही है। पिछले वर्ष 6 जुलाई से आवेदन शुरू हुए थे, जबकि इस बार यह प्रक्रिया 30 जून से आरंभ हो रही है। पिछली बार लगभग 40,000 से अधिक विद्यार्थियों ने विभिन्न कोर्सों के लिए आवेदन किया था।
CUET का परिणाम घोषित होने के बाद दूसरा चरण शुरू होगा। इस चरण में कोर्सों का चयन और रजिस्ट्रेशन शुल्क का भुगतान करना होगा। विश्वविद्यालय के एडमिशन को-ऑर्डिनेटर प्रो. जेके पति ने बताया कि अभ्यर्थी अपने पसंदीदा कोर्सों का चयन कर सकेंगे और हर कोर्स के लिए 300 रुपये शुल्क देना होगा। अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है।
Published on:
29 Jun 2025 08:52 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
