7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पढ़ाने का नया तरीका खोज ये महिला बनी दुनिया की बेस्ट टीचर, मिला 6.5 करोड़ का इनाम

अपने टीचिंग के तरीके की वजह से ब्रिटेन की एंड्रिया जेफिराको बनी दुनिया की सर्वश्रेष्ठ टीचर

2 min read
Google source verification

image

Anil Kumar

Apr 17, 2018

Andria Zafirakou

ब्रिटेन की रहने वाली एंड्रिया जेफिराको दुनिया की सबसे सर्वश्रेष्ठ टीचर के खिताब से नवाज गया है। एंड्रिया आर्ट्स और टेक्सटाइल की पढ़ाई करवाती है। उनको एंड्रिया चौथे वार्षिक वर्के फाउंडेशन ग्लोबल टीचर प्राइज 2018 से नवाजा गया है। Andria Zafirakou को पुरस्कार के साथ ही 6.5 करोड़ की पुरस्कार राशि भी दी गई है। एंड्रिया को पुरस्कार के साथ दुबई में सम्मानित किया गया है। यह अवार्ड जीतने वाली वो यूके की पहली टीचर है।

यहां के शिक्षा तंत्र में छुपा है खास राज, बाकी देश चाहते हैं ऐसा ही एजुकेशन सिस्टम


173 देशों के 30000 लोगों ने इस प्रतियोगिता भाग लिया था। इन सभी को पीछे छोड़ते हुए एंड्रिया ने यह खिताब अपने नाम किया है। इस प्रतियोगिता में टर्की, साउथ अफ्रीका, कोलंबिया, फिलिपींस, यूएस, ब्राजील, बेल्जियम, ऑस्ट्रेलिया और नॉर्वे जैसे देशों के टीचर्स ने हिस्सा लिया था। एंड्रिया को दुबई के प्रधानमंत्री शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मखतौम ने सम्मानित किया है।

एजुकेशन लोन लेने से पहले जान लें ये बातें, क्या हैं आपके अधिकार और नियम


यह अवॉर्ड पाने के बाद एंड्रिया ने छात्रों की परेशानियों के बारे में बताया कि वो किस तरह घर के शोरगुल वाले माहौल में पढ़ाई करते हैं। बच्चों के लिए एक रूम में अकेले बैठकर पढ़ाई करना भी काफी मुश्किल होता है और कई छात्रों को पढ़ाई में ध्यान लगाने के लिए बाथरूम में पढ़ाई करनी पड़ती थी। एंड्रिया ने टीचिंग के अलावा और भी कई सराहनीय कार्य किए हैं।

12वीं के बाद ऐसे खोजें अपने लिए बेस्ट कॉलेज, काम आएंगी ये बातें


क्या होता है ग्लोबल टीचर प्राइज
ग्लोबल टीचर प्राइज की शुरुआत 2015 में की गई थी और इसको टीचिंग प्रोफेशन को एक सम्मान देने के लिए इसे शुरू किया गया था। इस पुरस्कार के लिए योग्य उम्मीदवार का चयन ग्लोबल टीचर प्राइज एकेडमी की ओर से किया जाता है, जिसमें शिक्षा क्षेत्र के एक्सपर्ट, हैड-टीचर, पत्रकार, लोक अधिकारी, कंपनी डायरेक्टर आदि होते हैं।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग