12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Mac और iPad खरीदने पर कॉलेज स्टूडेंट्स को मिल रही 19,500 रुपये की फ्री एक्सेसरी

Apple Student Offer 2025: एप्पल ने भारत में छात्रों के लिए अपना Back to School ऑफर 2025 शुरू कर दिया है। इस ऑफर के तहत कॉलेज स्टूडेंट्स, पैरेंट्स और टीचर्स MacBook या iPad खरीदने पर 19,500 रुपये तक की एक्सेसरी जैसे AirPods, Magic Keyboard या Apple Pencil बिल्कुल फ्री पा सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Rahul Yadav

Jul 20, 2025

Apple Student Offer 2025

Apple Student Offer 2025 (Image Source: Apple)

Apple Student Offer 2025: अगर आप कॉलेज स्टूडेंट हैं, शिक्षक हैं या अपने बच्चे के लिए नया Mac या iPad खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो यह मौका आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है। Apple ने भारत में अपने साल के सबसे बड़े स्टूडेंट ऑफर की शुरुआत कर दी है जिसमें योग्य ग्राहक फ्री प्रीमियम एक्सेसरीज पा सकते हैं।

Apple Student Offer 2025 की शुरुआत और वैधता

Apple का यह 'Back to School' ऑफर 17 जून 2025 से शुरू हो चुका है और 30 सितंबर 2025 तक मान्य रहेगा। यह केवल भारत में और Apple की आधिकारिक वेबसाइट apple.com/in या टोल-फ्री नंबर 000800 040 1966 के माध्यम से ही उपलब्ध है।

क्या मिल रहा है इस ऑफर में?

अगर आप MacBook Air, MacBook Pro या iMac खरीदते हैं तो आप AirPods Pro (Active Noise Cancellation के साथ), Magic Mouse, Magic Trackpad या Magic Keyboard में से कोई एक एक्सेसरी बिल्कुल मुफ्त पा सकते हैं। इन एक्सेसरीज की कीमत 19,500 रुपये तक होती है और डिस्काउंट चेकआउट के समय अपने आप लागू हो जाता है। iPad खरीदने पर भी Apple Pencil या अन्य चुनिंदा एक्सेसरीज फ्री में दी जा रही हैं।

केवल इन लोगों को ही मिलेगा फायदा

इस ऑफर का लाभ केवल उन्हीं को मिलेगा जो नीचे दिए गए किसी एक कैटेगरी में आते हैं।

  • भारत में पढ़ रहे कॉलेज या यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स
  • ऐसे पेरेंट्स जो अपने कॉलेज जाने वाले बच्चे के लिए डिवाइस खरीद रहे हों
  • स्कूल या कॉलेज में कार्यरत शिक्षक या स्टाफ
  • Apple आपकी पात्रता को वेरिफाई करने के लिए छात्र पहचान पत्र या अन्य डॉक्यूमेंट की मांग कर सकता है।

कुछ जरूरी शर्तें

  • Mac या iPad और एक्सेसरी को एक ही ऑर्डर में खरीदना जरूरी है।
  • एक व्यक्ति केवल एक Mac और एक iPad पर ही ऑफर का लाभ ले सकता है।
  • कैशबैक और नो-कॉस्ट EMI जैसी स्कीम्स के साथ यह ऑफर कंबाइन नहीं किया जा सकता है।
  • रिफर्बिश्ड या ओपन-बॉक्स प्रोडक्ट्स इस ऑफर के अंतर्गत नहीं आते हैं।
  • फ्री एक्सेसरी को अलग से रिटर्न या एक्सचेंज नहीं किया जा सकता है।

कैसे पाएं फ्री AirPods या एक्सेसरी?

  • Apple की आधिकारिक वेबसाइट apple.com/in पर जाएं
  • Education Store सेक्शन में जाएं
  • अपने लिए Mac या iPad चुनें और कार्ट में जोड़ें
  • चेकआउट से पहले अपनी पसंद की एक्सेसरी चुनें
  • डिस्काउंट अपने आप लागू हो जाएगा

यह ऑफर उन छात्रों के लिए एक शानदार अवसर है जो नए सेमेस्टर की शुरुआत Mac या iPad जैसे हाई-परफॉर्मेंस डिवाइस के साथ करना चाहते हैं।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग