8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Google Internship 2025: गूगल की इस इंटर्नशिप से दें अपने सपनों को उड़ान, सैलरी जानकर उड़ जाएंगे होश 

Google Internship 2025: गूगल के करियर्स सेक्शन में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विंटर इंटर्न की जानकारी दी गई है। पूरी जानकारी के लिए यहां देखें-

2 min read
Google source verification
Google Internship

Google Internship 2025: यदि आप भी उन लोगों में से हैं, जिन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है तो आप गूगलमें नौकरी पा सकते हैं। गूगल ऐसे कैंडिडेट्स को इंटर्नशिप का मौका प्रदान कर रहा है। गूगल के करियर्स सेक्शन में सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग विंटर इंटर्न 2025 की जानकारी दी गई है। अगर आप भी यहां काम करना चाहते हैं तो ये खबर आपके काम की है। गूगल में इंटर्नशिप (Google Internship) करने से न सिर्फ आपके स्किल्स में बढ़ोतरी होगी बल्कि भविष्य में रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। 

गूगल ने इंटर्नशिप को लेकर जारी किया नोटिस (Google Internship 2025)

गूगल द्वारा दी जानकारी के अनुसार, गूगल विंटर इंटर्नशिप जनवरी 2025 (Google Winter Internship January 2025) में शुरू होगी। 22-24 हफ्तों तक चलने वाले इस इंटर्नशिप के लिए बैचलर्स/ मास्टर्स डिग्री कोर्स के फाइनल ईयर या कंप्यूटर साइंस में डुअल डिग्री प्रोग्राम के स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि, इसके लिए सिर्फ वही स्टूडेंट्स अप्लाई करें जिनका कोर्स वर्ष 2025 में पूरा हो जाएगा। अधिक जानकारी के लिए गूगल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। 

यह भी पढ़ें- कब और क्यों मनाया जाता है International Translation Day? जानिए पूरी कहानी

कैसे करें अप्लाई (Google Winter Internship January 2025)

  • गूगल करियर्स के रिज्यूमे सेक्शन में अपडेटेड सीवी या रिज्यूमे अपलोड करें। यदि कोडिंग से जुड़ा कोई कोर्स किया है तो उसकी जानकारी दें। 
  • हायर एजुकेशन सेक्शन में सभी डिटेल्स सही से भरें। अगर आप पढ़ाई कर रहे हैं तो डिग्री स्टेटस में ‘Now Attending’ ऑप्शन सेलेक्ट करें। फिर इंग्लिश में एक ऑफिशियल ट्रांसक्रिप्ट अपलोड करें। 
  • इस पोजिशन के लिए अप्लाई करने पर आपको भारत में स्थित गूगल ऑफिस की किसी भी ब्रांच से काम करने का मौका मिल सकता है- बेंगलुरु (कर्नाटक), हैदराबाद (तेलंगाना)। 

यह भी पढ़ें- सोशल मीडिया पर सुर्खियों में छाने वाली IFS Bhavika Mangalanandan कौन हैं? जानिए

इस तरह से बनाएं रिज्यूमे

गूगल की इस इंटर्नशिप (Google Internship) के लिए अप्लाई करने से पहले अपने सीवी या रिज्यूमे को अपडेट कर लें। बता दें, आपका रिज्यूमे और कवर लेटर इंग्लिश में ही होनी चाहिए। वहीं गूगल इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करते समय वहां जो भी डॉक्यूमेंट्स मांगे जाएं, उन्हें पीडीएफ में ही अपलोड करें।

क्या होगी सैलरी (Google Salary) 

मालूम हो कि गूगल अपने खास वर्क कल्चर और हाई सैलरी के लिए जाना जाता है। यहां नौकरी करने वाले कर्मचारियों की सैलरी लाखों में होती है। वहीं इंटर्नशिप करने वालों को भी महीने के 50-60 हजार रुपये ऑफर किए जाते हैं। हालांकि, गूगल में सैलरी आपके अनुभव, विभाग और वर्क प्रोफाइल पर निर्भर करती है। 

इंटर्नशिप के लिए अप्लाई करने के लिए जरूरी योग्यता 

  • अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स का असोसिएट, बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री में एनरोल्ड होना जरूरी है
  • वहीं सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट या संबंधित टेक्निकल फील्ड में ट्रेनिंग का अनुभव हो 
  • C, C++, Java, JavaScript, Python या अन्य प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में कोडिंग का अनुभव हो

बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग