scriptबनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने जारी किए BHU UET Results, ऐसे करें डाउनलोड | Banaras Hindu University released BHU UET Results | Patrika News

बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी ने जारी किए BHU UET Results, ऐसे करें डाउनलोड

Published: Oct 06, 2020 10:28:42 am

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट लेवल कोर्सेज के लिए आयोजित हुए एंट्रेंस एग्जाम्स (BHU UET Results) का रिजल्ट जारी कर दिया है।परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

BHU UET Results

देश के प्रतिष्ठित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय ने अंडरग्रेजुएट लेवल कोर्सेज के लिए आयोजित हुए एंट्रेंस एग्जाम्स (BHU UET Results) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इससे पहले 30 सितम्बर को सैद्धान्तिक विषयों के रिजल्ट जारी किए गए थे, जबकि शेष को रोक लिया गया था। अब सभी रिजल्ट्स को जारी कर दिया गया है।

NEET OMR Sheet 2020 जारी, ऐसे करें डाउनलोड

लाखों-करोड़ों कमाना चाहते हैं तो आज ही आजमाएं ये आसान टिप्स

ये रिजल्ट बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट bhuonline.in पर जारी किए गए हैं। परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने कोर्सेज के विषयानुसार रिजल्ट देख सकते हैं और डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐसे करें अपना रिजल्ट चैक
Step I – सबसे पहले बीएचयू की आधिकारिक वेबसाइट पर दिया गया लिंक https://bhu2.ucanapply.com/FinalResult20/entrance/?app-id=UElZMDAwMDkzMQ== ओपन करें।
Step II – यहां पर अपना रोल नम्बर तथा जन्मतिथि का डेटा फीड कर सर्च करें।
Step III – इसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जहां छात्रों को उनका रिजल्ट दिखाई देगा। इस रिजल्ट को वे डाउनलोड कर प्रिंट ले सकते हैं।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो