scriptBBAU Entrance Exam 2021: यूजी और पीजी प्रवेश परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड | bbau ug pg entrance exam 2021 admit card released how to download | Patrika News

BBAU Entrance Exam 2021: यूजी और पीजी प्रवेश परीक्षा 2021 के एडमिट कार्ड जारी, यहां करें डाउनलोड

locationनई दिल्लीPublished: Sep 27, 2021 03:05:08 pm

Submitted by:

Shaitan Prajapat

बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU) के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट एडमिशन की होने वाली इंटर एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है।

BBAU Entrance Exam 2021

BBAU Entrance Exam 2021

BBAU Entrance Exam 2021: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी (BBAU) के अंडरग्रेजुएट और पोस्टग्रेजुएट एडमिशन की होने वाली इंटर एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन छात्रों ने BBAU 2021 परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे आधिकारिक वेबसाइट bbauet.nta.nic.in पर जाकर अपने एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।


28 सितंबर से एग्जाम शुरू:—
इंटर एग्जाम का आयोजिन 28 से 30 सितंबर और 1, 3 और 4 अक्टूबर को होने जा रहा है। इस बीच, एडमिट कार्ड केवल उन छात्रों के लिए जारी किया गया है जो 28 सितंबर (मंगलवार) को परीक्षा दे रहे हैं। अन्य उम्मीदवारों के लिए जल्द ही एडमिट कार्ड जारी किए जाएंगे। देशभर में कंप्यूटर-आधारित मोड, हाइब्रिड (टैबलेट) और पेन और पेपर मोड में परीक्षा का आयोजिन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें

एएनएम स्टाफ नर्स के 8853 पदों पर वैकेंसी, जल्दी करें आवेदन

ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
— सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bbauet.nta.nic.in पर जाएं।
— होमपेज पर ‘एडमिट कार्ड बीबीएयू पीजी 2021’ या ‘एडमिट कार्ड बीबीएयू यूजी 2021’ वाले लिंक पर क्लिक करें।
— इसके बाद अब अपना आवेदन संख्या, जन्म तिथि और सुरक्षा पिन दर्ज करें।
— अब यूजी, पीजी पाठ्यक्रमों के लिए आपका बीबीएयू एडमिट कार्ड 2021 आपकी स्क्रीन पर नजर आएगा।
— अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट लेकर रख लें।

डायरेक्ट लिंक BBAU UG Admit Card:—
https://testservices.nic.in/ExamSys21/DownloadAdmitCard/LoginDOB.aspx?enc=Ei4cajBkK1gZSfgr53ImFSsVDVMWpsfRDXle98FVYrMiGmo/6PTFC8CXPkGTV7vF


डायरेक्ट लिंक BBAU PG Admit Card:—
https://testservices.nic.in/ExamSys21/DownloadAdmitCard/LoginDOB.aspx?enc=Ei4cajBkK1gZSfgr53ImFQchiq+oM9GEu2DVLuxtgpTPdXv80P2JX2ZsC5AS5SRO

परीक्षा पैटर्न
परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप और मल्टीपल च्वाइस सवाल पूछे जाएंगे। एग्जाम दो घंटे की अवधि के लिए आयोजित की जाएगी। परीक्षा सीबीटी मोड, हाइब्रिड, या पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2021–22 के लिए अंडरग्रेजुएट कोर्सेज की कुल संख्या 15 हैं। वहीं पीजी के 40 कोर्सेज के लिए एंट्रेंस टेस्ट आयोजित किया जाएगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो