शिक्षा

BHU Course 2025: IIT BHU में AI सर्टिफिकेट कोर्स हो रहा शुरू, जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन, कितनी है फीस

IIT BHU AI Course: इस कोर्स में 50 उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। जिसके लिए बाहरी उम्मीदवारों को कॉलेज कैंपस में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। जिसके लिए उनको एक निश्चित शुल्क का भुगतान करना होगा।

2 min read
Jun 17, 2025
BHU AI Course 2025

IIT BHU: वाराणसी स्थित IIT BHU में Artificial Intelligence (AI) और Machine Learning से संबंधित एक विशेष जीआईएएन (GIAN) कोर्स की शुरुआत की जा रही है। यह कार्यक्रम संस्थान के सिविल इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 7 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक आयोजित किया जाएगा। इस कोर्स के लिए ऑनलाइन गूगल फॉर्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इस कोर्स में भाग लेने के लिए आवेदन 2 जुलाई तक किया जा सकता है।

IIT BHU AI Course Fees: रजिस्ट्रेशन शुल्क की जानकारी

आईआईटी बीएचयू के छात्र: ₹500
अन्य संस्थानों के छात्र: ₹1800
शिक्षक / प्रोफेसर: ₹5900
भारतीय उद्योग और शोध संगठनों से जुड़े प्रतिभागी: ₹11800
विदेशी छात्र: $350 (लगभग ₹30,000)
अन्य विदेशी प्रतिभागी (गैर-स्टूडेंट): ₹42,000

IIT BHU AI Course: कोर्स की खासियतें


इस कोर्स में उम्मीदवारों को AI की बुनियादी जानकारी से लेकर उसके व्यावहारिक अनुप्रयोगों तक का ट्रेनिंग मिलेगा। कोर्स की प्रमुख विषयवस्तु में शामिल हैं।

Principles and Applications of AI
Machine Learning Algorithms
Data Collection and Sensor Based Input
Data Pre-Processing and Feature Extraction
AI Models for Structural Health Monitoring
AI Models Developed from Biological Inspiration
Real Time Structural Health Monitoring
Meta-Learning Based Monitoring System
Other Important Information

IIT BHU AI Course: अन्य जरुरी जानकारी


इस कोर्स में 50 उम्मीदवार शामिल हो सकते हैं। जिसके लिए बाहरी उम्मीदवारों को कॉलेज कैंपस में ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। जिसके लिए उनको एक निश्चित शुल्क का भुगतान करना होगा। इस कोर्स से जुड़ी जरुरी डिटेल इस नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है। साथ ही आवेदन लिंक भी मौजूद है।

इस कार्यक्रम के लिए अंतरराष्ट्रीय फैकल्टी को भी बुलाया जाएगा, जो उम्मीदवारों को ग्लोबल स्तर का ज्ञान और ट्रेनिंग देंगे। जो भी छात्र, रिसर्चर या प्रोफेशनल इस क्षेत्र में रुचि रखते हैं, उनके लिए यह कोर्स एक बेहतरीन अवसर हो सकता है।

Also Read
View All

अगली खबर