
भूटान की राजधानी थिंपू में आगामी अगस्त महीने में साहित्यिक उत्सव 'माउंटेन इकोज' के 9वें संस्करण का आयोजन होने जा रहा है। भूटान की साम्राज्ञी रॉयल क्वीन मदर आशी दोरजी वांगमो वांगचुक के संरक्षण में इस साहित्यिक उत्सव का आयोजन होता है। भारत-भूटान फाउंडेशन और भारत की प्रमुख लिटरेरी एजेंसी 'स्याही' की पहल पर होने वाला यह उत्सव इस साल थिंपू में 23 से 25 अगस्त तक चलेगा।
Published on:
22 Jun 2018 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
