
CBSE 10th Result 2018
CBSE 10th Result 2018 केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इसबार मई महीने के अंतिम सप्ताह में CBSE 10th Result 2018 के परिणाम घोषित कर सकता है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर घोषित किए जाएंगे। इसबार सीबीएसई दोनों परीक्षाओं के परिणाम 30 मई को ही घोषित कर सकता है। हालांकि, परिणाम की घोषणा को लेकर आधिकारिक वेबसाइट पर तिथियों की घोषणा अभी तक नहीं की गई है।
मीडिया रिपोर्टों की मानें तो 30 मई को CBSE Class 10 Result 2018 की घोषणा करने जा रहा है। इससे पहले ख़बरें आ रही थी CBSE Class 10 Result 2018 बोर्ड द्वारा 28 मई को जारी किये जायेंगे । लेकिन बोर्ड 30 मई को माध्यमिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा करेगा।
CBSE 10th Result 2018 बोर्ड द्वारा आधिकारिक वेबसाइट cbse.nic.in, cbseresults.nic.in पर ही घोषित किए जाएंगे। CBSE class 10th and 12th Result 2018 अन्य थर्ड पार्टी साइटों पर भी दिखाए जा सकते हैं।
बोर्ड द्वारा कक्षा 10 परीक्षा का आयोजन 5 मार्च को किया गया था और 4 अप्रैल को परीक्षा समाप्त हुई । जबकि 5 मार्च से 13 अप्रैल तक सीबीएसई कक्षा 12 की परीक्षा आयोजित की गई थी। । इस साल पेपर लीक होने के कारण 12वीं कक्षा की एक परीक्षा दोबारा से आयोजित की गई थी।
CBSE 12th Result 2018 Ajmer Region
सीबीएसई पेपर लीक प्रकार के कारण कक्षा 10 वीं और कक्षा 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम में देरी की आशंकाएं थी । 12वीं कक्षा के इकोनॉमिक्स पेपर की दोबारा परीक्षा आयोजन 25 अप्रैल को किया गया था। परिणामों की घोषणा में देरी के पीछे पेपर दोबारा होने का कारण भी देखा जा रहा था। हालांकि, बोर्ड ने इन रिपोर्टों को खारिज कर दिया है।
सीबीएसर्इ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बैठे छात्रों के लिए खुशखबरी है। CBSE ने 10वीं क्लास का परिणाम जारी करने की बात कही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड इस माह के अंत में यानि 30 मई तक 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर देगा। CBSE Class 10 Exam Results 2018 आप बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in/newsite/index पर देख सकेंगे।
Published on:
11 May 2018 02:02 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
