scriptसरकार का बड़ा फैसला, उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा Operation Sindoor | Big decision of the government Operation Sindoor will be taught in the madrasas of Uttarakhand | Patrika News
शिक्षा

सरकार का बड़ा फैसला, उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा Operation Sindoor

Operation Sindoor: उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने जानकारी दी कि जल्द ही सिलेबस समिति की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें इस अध्याय को औपचारिक रूप से…

भारतMay 20, 2025 / 04:30 pm

Anurag Animesh

Operation Sindoor: उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। उत्तराखंड सरकार ने राज्य के मदरसों के सिलेबस में भारतीय सेना के हालिया सैन्य अभियान ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ को शामिल करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में यह पहल की जा रही है, जिसका उद्देश्य छात्रों को देशभक्ति, सैन्य शौर्य और राष्ट्रीय सुरक्षा के महत्व से अवगत कराना है। प्रदेशभर में 451 रजिस्टर्ड मदरसों में लगभग 50,000 विद्यार्थी अध्ययनरत हैं। अब इन सभी मदरसों में ऑपरेशन सिन्दूर की जानकारी एक चैप्टर के रूप में दी जाएगी। इस अभियान के अंतर्गत भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान-शासित कश्मीर में स्थित आतंकवादी अड्डों को सफलतापूर्वक नष्ट किया था।
यह खबर भी पढ़ें:- IIT Madras ने शुरू किए दो नए B.Tech कोर्स, इसी सेशन से होगी शुरुआत

Operation Sindoor: सिलेबस में किया जाएगा शामिल


उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने जानकारी दी कि जल्द ही सिलेबस समिति की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें इस अध्याय को औपचारिक रूप से सिलेबस में शामिल करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को यह जानना जरूरी है कि यह सैन्य कार्रवाई क्यों की गई और इसकी आवश्यकता क्यों पड़ी।
यह खबर भी पढ़ें:- UPSC IFS Result 2025 Topper List: रांची की कनिका हैं UPSC IFS टॉपर, देखें 20 टॉपर्स की लिस्ट

पहलगाम हमला कुरान की शिक्षाओं के विरुद्ध- मदरसा बोर्ड अध्यक्ष


कासमी ने पाकिस्तान द्वारा भारत पर हमले और कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इसे कुरान की शिक्षाओं के विरुद्ध बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्यों पर कड़ी प्रतिक्रिया देना जरूरी था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मदरसों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। NCERT का सिलेबस लागू किया जा चुका है और मदरसों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जा रहा है।

Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने लिया था बदला


पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय वीरों ने 7-8 मई की दरमियानी रात को पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। जिसके बाद दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव बढ़ गया था। भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भी भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया था।

Hindi News / Education News / सरकार का बड़ा फैसला, उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा Operation Sindoor

ट्रेंडिंग वीडियो