Operation Sindoor: सिलेबस में किया जाएगा शामिल
उत्तराखंड मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष मुफ्ती शमून कासमी ने जानकारी दी कि जल्द ही सिलेबस समिति की बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें इस अध्याय को औपचारिक रूप से सिलेबस में शामिल करने की प्रक्रिया को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि छात्रों को यह जानना जरूरी है कि यह सैन्य कार्रवाई क्यों की गई और इसकी आवश्यकता क्यों पड़ी।
पहलगाम हमला कुरान की शिक्षाओं के विरुद्ध- मदरसा बोर्ड अध्यक्ष
कासमी ने पाकिस्तान द्वारा भारत पर हमले और कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष लोगों की हत्या की कड़ी निंदा करते हुए इसे कुरान की शिक्षाओं के विरुद्ध बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे कृत्यों पर कड़ी प्रतिक्रिया देना जरूरी था। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा मदरसों को मुख्यधारा से जोड़ने की दिशा में लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। NCERT का सिलेबस लागू किया जा चुका है और मदरसों को आधुनिक शिक्षा प्रणाली से जोड़ा जा रहा है।
Operation Sindoor: पहलगाम आतंकी हमले का भारत ने लिया था बदला
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय वीरों ने 7-8 मई की दरमियानी रात को पीओके में नौ आतंकी ठिकानों को नष्ट कर दिया था। जिसके बाद दोनों देशों के बीच सैन्य टकराव बढ़ गया था। भारतीय कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने भी भारतीय सैन्य ठिकानों पर हमला करने की कोशिश की थी, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया था।