
Bihar Board Exam
Bihar Board Compartment Exam Date 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने वर्ष 2025 में कक्षा 10वीं और 12वीं के लिए विशेष और कम्पार्टमेंट परीक्षाओं का टाइम-टेबल जारी कर दिया है। ये परीक्षाएं उन छात्रों के लिए निर्धारित की गई हैं जो फरवरी 2025 में आयोजित मुख्य बोर्ड परीक्षाओं में शामिल नहीं हो सके थे या जो परीक्षा में असफल हो गए थे।
कक्षा 10वीं (मैट्रिक) की विशेष और कम्पार्टमेंट परीक्षाएं 2 मई 2025 से शुरू होंगी और दो पालियों में आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षा 7 मई तक चलेंगी।
पहली पाली- सुबह 9:30 बजे से दोपहर 12:45 बजे तक
दूसरी पाली- दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 बजे तक
छात्र इन परीक्षाओं में अधिकतम तीन विषयों के लिए आवेदन कर सकते हैं, जिनमें अंग्रेज़ी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान और एक वैकल्पिक विषय शामिल हो सकता है।
कक्षा 12वीं की विशेष और कम्पार्टमेंट परीक्षाएं 2, 3, 5, 7, 8, 9, 10 और 13 मई 2025 को आयोजित की जाएंगी। ये परीक्षाएं भी प्रतिदिन दो पालियों में होंगी।
जो विद्यार्थी अपने परीक्षा परिणामों से असंतुष्ट थे, और उन्होंने आंसर शीट की पुनः जांच (स्क्रूटनी) के लिए 1 अप्रैल से 8 अप्रैल 2025 के बीच आवेदन किया था। यह प्रक्रिया 12 अप्रैल 2025 को समाप्त हो गई। बोर्ड द्वारा अनुमान जताया गया है कि विशेष और कम्पार्टमेंट परीक्षाओं का परिणाम 31 मई 2025 तक जारी कर दिया जाएगा।
यह खबर भी पढ़ें:-कब जारी होगा UP Board Result, जानें पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड
Updated on:
17 Apr 2025 03:46 pm
Published on:
17 Apr 2025 03:45 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
