17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Board 10th Result 2021: पूजा कुमारी, सुहासिनी और संदीप कुमार संयुक्त रूप से टॉपर्स घोषित, यहां देखें पूरी लिस्ट

Bihar Board 10th Result 2021 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ( BSEB ) ने 10वीं परीक्षा 2021 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इस बार तीन छात्र संयुक्त रूप से टॉपर्स घोषित किए गए हैं।

2 min read
Google source verification
bseb toppers

Bihar Board 10th Result 2021 : बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ( BSEB ) ने 10वीं परीक्षा 2021 के रिजल्ट जारी कर दिए हैं। इसी के साथ बिहार बोर्ड ने उन छात्रों की सूची भी जारी की है जिन्होंने बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2021 में टॉप किया है। बिहार बोर्ड 10वी परीक्षा 2021 के रिजल्ट की घोषणा सोमवार को तीन बजकर 30 मिनट पर प्रदेश के शिक्षा मंत्री विजय कुमार ने आधिकारिक रूप से डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर की।

यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2021: शिक्षा राज्यमंत्री ने की बिहार दसवीं बोर्ड के नतीजों की घोषणा, ये हैं रिजल्ट चेक करने के लिए डाइरेक्ट लिंक

बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.bihar.gov.in पर दसवीं का रिजल्ट और टॉपर्स की सूची अपलोड कर दिया गया है। ताकि छात्र अपना रिजल्ट और पोजिशन बीएसईबी की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकें। बीएसईबी के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बिहार बोर्ड 10वीं परिणाम 2021 के लिए टॉपर्स की सूची की घोषणा की।

यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2021: बिहार बोर्ड मेट्रिक के रिजल्ट घोषित, एक ही क्लिक में यहां से करें चेक

3 छात्र संयुक्त रूप से टॉपर्स घोषित

इस साल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के रिजल्ट 2021 में तीन छात्र टॉपर्स घोषित किए गए हैं। टॉपर्स में पूजा कुमारी, संदीप कुमार और सुहासिनी का नाम शामिल है। बिहार बोर्ड में कुल 101 छात्रों को टॉप स्थान दिया गया है। टॉपर्स के 500 में से 484 अंक हैं। पूजा और सुहासिनी दोनों जमुई जिले से हैं। जबकि संदीप रोहतास से हैं।

यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2021: बिहार दसवीं बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट जारी, मार्कशीट यहां से करें डाउनलोड

2020 में हिमांशु राज ने किया था टॉप

आपको बता दें कि साल 2020 में जनता हाई स्कूल रोहताश के हिमांशु राज ने बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड ( BSEB ) 10वीं परीक्षा 2020 में टॉप किया था। उन्होंने 500 में से 481 अंक हासिल किए थे, जो कुल योग का 96.20% था। 2020 में कोरोनोवायरस महामारी के बीच 26 मई को कक्षा 10वीं का रिजल्ट जारी किया गया था।

यह भी पढ़ें: Bihar Board 10th Result 2021: 10वीं की परीक्षा में हो गए है फेल, तो इन तरीकों से हो सकते है पास जान लें ये नियम

2020 में 80.59% छात्र हुए थे पास

बिहार बोर्ड 10वी परीक्षा 2020 में कुल 14 लाख ज्यादा उम्मीदवार शामिल हुए थे। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 80.59 प्रतिशत था। पिछले साल 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से 24 फरवरी, 2020 तक आयोजित की गई थीं।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग