
Bihar Board 11th Admission(Image-Freepik)
Bihar Board 11th Admission को लेकर अहम अपडेट सामने आया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने 2025-27 सेशन के लिए इंटरमीडिएट (कक्षा 11) में दाखिले की अंतिम तारीख बढ़ा दी है। जिन छात्रों का नाम पहले मेरिट लिस्ट में आया है (जो 4 जून को जारी हुई थी), वे अब 3 जुलाई 2025 तक नामांकन करा सकते हैं। पहले यह एडमिशन 4 जून से 10 जून के बीच होना था, लेकिन इसे बढ़ाकर पहले 28 जून और अब 3 जुलाई कर दिया गया है। अगर कोई छात्र तय तारीख तक एडमिशन नहीं लेता है, तो उसकी आवंटित सीट कैंसिल कर दी जाएगी और वह OFSS पोर्टल से हटा दी जाएगी। इसलिए समय पर नामांकन करना जरूरी है।
छात्रों को एडमिशन के समय “OFSS इंटिमेशन लेटर 2025” लेकर जाना होगा। यह लेटर OFSS की आधिकारिक वेबसाइट, www.ofssbihar.net से डाउनलोड किया जा सकता है। रजिस्ट्रेशन तभी पूरा माना जाएगा जब छात्र के डॉक्यूमेंट्स की जांच हो जाए और जरूरी फीस संबंधित स्कूल या कॉलेज में जमा कर दी जाए।
जिन छात्रों को पहले मेरिट लिस्ट में कोई स्कूल या कॉलेज नहीं मिला है, वे भी इस समय के दौरान नया ऑप्शन फॉर्म भर सकते हैं। इससे वे अगले चयन चरण में शामिल हो सकेंगे। सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों और कॉलेजों को यह निर्देश दिया गया है कि वे अपने यहां एडमिट हुए छात्रों की जानकारी 30 जून से 4 जुलाई तक हर दिन OFSS पोर्टल पर अपडेट करें। इस राउंड के बाद बची हुई सीटों के लिए दूसरी मेरिट लिस्ट निकाली जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए छात्र www.ofssbihar.net वेबसाइट पर जा सकते हैं या हेल्पलाइन नंबर 0612-2230009 पर संपर्क कर सकते हैं।
बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने 29 मार्च 2025 को दोपहर 12 बजे कक्षा 10वीं (मैट्रिक) परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया था। इस बार तीन विद्यार्थियों ने संयुक्त रूप से टॉप किया था। जिनका नाम साक्षी, अंशु कुमारी और रंजन वर्मा है। इन तीनों को 500 में से 489 अंक हासिल हुए हैं और इनका प्रतिशत 97.80% रहा है। बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा इस साल 17 फरवरी से 25 फरवरी 2025 के बीच कराई गई थी। परीक्षा दो शिफ्टों में आयोजित हुई थी। इस बार करीब 15 लाख छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी।
Published on:
29 Jun 2025 03:48 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
