7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar Board Exam: आज से शुरू है BSEB 12वीं बोर्ड की परीक्षा, देखें पहला पेपर कौन सा

Bihar Board Exam 10th And 12th: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से शुरू होंगी। यहां देखें 12वीं और 10वीं कक्षा का पहला पेपर कौन सा है-

2 min read
Google source verification
Bihar Board Exam

Bihar Board Exam 10th And 12th: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी से शुरू होंगी। 10वीं कक्षा की परीक्षाएं 17 फरवरी से 25 फरवरी तक आयोजित की जाएंगी। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 से 15 फरवरी तक चलेंगी। 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित की जाएंगी।

यह भी पढ़ें- इन सक्सेसफुल IPS-IAS की Love Life भी है सफल | IPS IAS Love Story

एक फरवरी से शुरू होगी 12वीं की परीक्षा (BSEB 12th Exam Date)

बिहार बोर्ड की 12वीं की परीक्षा 1, 4, 5, 6, 7, 8, 10, 11,13 और 15 फरवरी 2025 को आयोजित की जाएगी। 12वीं बोर्ड की परीक्षा भी दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहले शिफ्ट में जीवविज्ञान (आई.एस.सी.) और दर्शनशास्त्र (आईए) की परीक्षा होगी। वहीं दूसरी शिफ्ट में अर्थशास्त्र (आईए) और अर्थशास्त्र (आईकॉम) की परीक्षा आोयजित की जाएगी। 

यह भी पढ़ें- कौन हैं कुंभ के वायरल DIG? IIT Roorkee से की है पढ़ाई, इन इन जिलों में रही पोस्टिंग

10वीं कक्षा की परीक्षा भी दो शिफ्ट में होगी (BSEB 10th Exam)

17 फरवरी 2025 को 10वीं बोर्ड की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट की परीक्षा 9:30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12:45 बजे तक चलेगी। पहले दिन मातृभाषा जिसमें बंगला, उर्दू, हिंदी और मैथिली का पेपर शामिल है। वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा का आयोजन 2:00 बजे से शुरू होकर 5:15 बजे तक चलेगी।

यह भी पढ़ें- ये है यूपी की सबसे बड़ी यूनिवर्सिटी | UP Biggest University

करीब 29 लाख छात्र होंगे शामिल 

बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं कक्षा की परीक्षा में करीब 29 लाख छात्रों के शामिल होने की उम्मीद है। इसमें से 10वीं यानी मैट्रिक की परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 15.85 लाख के करीब है और 12वीं यानी इंटरमीडिएट परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों की संख्या 12.90 लाख के करीब है। परीक्षा के लिए बोर्ड की ओर से बिहार के 38 जिलों में 1585 केंद्र बनाए गए हैं। चोरी और नकल जैसी चीजों से बचने के लिए बोर्ड की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। 

यह भी पढ़ें- कौन होता है Police Department का सबसे बड़ा अधिकारी? IG, DIG या फिर SSP पद पर इस तरह होती है भर्ती

एडमिट कार्ड के साथ लाएं ये ID प्रूफ 

बोर्ड ने सुनिश्चित कर दिया है कि छात्र-छात्राओं के एडमिट कार्ड में कोई गलती या करेक्शन की गुंजाइश है तो वो अपना एक वैलिड ID प्रूफ अपने साथ परीक्षा केंद्र पर लेकर जाएं। ID प्रूफ के लिए छात्र आधार कार्ड, पैन कार्ड, पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस या फिर फोटो वाली बैंक पासबुक में से कोई एक पहचान पत्र के तौर पर ला सकते हैं। परीक्षा के दौरान पूरे कक्षा की वीडियोग्राफी की जाएगी और पूरे CCTV से निगरानी भी रखी जाएगी। परीक्षा केंद्र के 200 मीटर के क्षेत्र में धारा 144 लागू रहेगी। 

यह भी पढ़ें- कौन हैं कुंभ के SSP राजेश द्विवेदी? MBA से पहले यूपी के इस कॉलेज से की है पढ़ाई

जूते-मोजे पहनने की अनुमति (Bihar Board Exam Guidelines)

बोर्ड की ओर से पूर्व में जारी नोटिस में साफतौर पर कहा गया था कि परीक्षा में छात्र-छात्राएं जूते मोजे पहनकर न आएं। बोर्ड ने जूते मोजे पर प्रतिबंध लगाने के पीछे नकल रोकने का कारण बताया था। हालांकि, छात्रों की ओर से इस का विरोध किया गया क्योंकि बिहार के कई जिलों में अभी भी कड़ाके की ठंड पड़ रही है। ऐसे में बोर्ड ने अपने इस निर्णय को वापस लिया और जूते मोजे को मंजूरी दे दी है।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग