scriptBihar Board Result 2025: मां चलाती है किराने की दुकान, कड़ी मेहनत से हासिल किए शानदार नंबर, अब इस कारण से बनना चाहती हैं इनकम टैक्स ऑफिसर | Bihar Board Result 2025 Mother runs a grocery shop achieved great marks with hard work now wants to become an Income Tax Officer | Patrika News
शिक्षा

Bihar Board Result 2025: मां चलाती है किराने की दुकान, कड़ी मेहनत से हासिल किए शानदार नंबर, अब इस कारण से बनना चाहती हैं इनकम टैक्स ऑफिसर

Success Story: उजाला के पिता दिनेश कुमार एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, जबकि उनकी मां कंचन कुमारी घर के साथ-साथ किराने की दुकान संभालती हैं।

भारतMar 25, 2025 / 04:14 pm

Anurag Animesh

Bihar Board Result 2025 Success Story

Bihar Board Result 2025 Success Story

Bihar Board Result 2025: कड़ी मेहनत और समर्पण से किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। बिहारशरीफ की उजाला ज्योति ने अपनी लगन और माता-पिता के संघर्ष के बल पर बिहार बोर्ड 12वीं परीक्षा में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। टॉपर्स लिस्ट में स्थान बनाने वाली उजाला ने साबित किया कि कठिन परिस्थितियों के बावजूद सफलता हासिल की जा सकती है। उजाला ज्योति ने कॉमर्स विषय से परीक्षा पास की है। उजाला ने परीक्षा में 88 प्रतिशत नंबर हासिल किए हैं।
यह खबर भी पढ़ें:- Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड 12वीं में टॉप करने वाली किसान की बेटी प्रिया जायसवाल ने इन्हें दिया सफलता का श्रेय, बनना चाहती हैं डॉक्टर

Success Story: माता-पिता की मेहनत और उजाला का संकल्प


उजाला के पिता दिनेश कुमार एक प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं, जबकि उनकी मां कंचन कुमारी घर के साथ-साथ किराने की दुकान संभालती हैं। दोनों माता-पिता अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देने के लिए लगातार प्रयासरत हैं। दिनेश सुबह और रात में दुकान का काम संभालते हैं ताकि बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। उनके इस समर्पण का नतीजा उजाला की शानदार सफलता के रूप में सामने आया।
यह खबर भी पढ़ें:- Bihar Board 12th Result: बिहार बोर्ड 12वीं रिजल्ट में बेटियों का जलवा, तीनों स्ट्रीम में बेटियों ने किया टॉप, जानें नाम

Bihar Board Result 2025: मेहनत से मिली सफलता


उजाला ने बताया कि वह नियमित रूप से पांच से छह घंटे पढ़ाई करती थी और कोचिंग भी जाती थी। परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू भी अच्छा हुआ, जिससे उसे बेहतरीन परिणाम हासिल हुआ।

Bihar Board Topper: इनकम टैक्स ऑफिसर बनने का सपना


उजाला का लक्ष्य इनकम टैक्स ऑफिसर बनना है। उन्होंने कॉमर्स विषय को इसी उद्देश्य से चुना और अब एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी के साथ-साथ ग्रेजुएशन जारी रखने की योजना बनाई है। उजाला के पिता का कहना है कि उन्होंने बेटी के मैट्रिक परिणाम से उसकी प्रतिभा को पहचाना था, लेकिन यह उम्मीद नहीं थी कि वह 12वीं की टॉपर लिस्ट में शामिल होगी। उनकी मां कंचन कुमारी का सपना है कि उनके तीनों बच्चे अच्छी शिक्षा प्राप्त करें और एक उज्ज्वल भविष्य बनाएं।

Hindi News / Education News / Bihar Board Result 2025: मां चलाती है किराने की दुकान, कड़ी मेहनत से हासिल किए शानदार नंबर, अब इस कारण से बनना चाहती हैं इनकम टैक्स ऑफिसर

ट्रेंडिंग वीडियो