
Bihar Board Time Table 2025
Bihar Board Date Sheet 2025: बिहार बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं को लेकर जरुरी अपडेट जारी कर दिया। बोर्ड ने 10वीं कक्षा और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेटशीट जारी कर दिया है। 07 दिसंबर, 2024 को आयोग ने पूरा टाइम टेबल जारी कर दिया है। टाइम टेबल के अनुसार 10वीं कक्षा के लिए परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू 25 फरवरी तक चलेंगी। वहीं 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 1 फरवरी, 2025 से शुरू होने जा रही है और 15 फरवरी को खत्म होगा।
छात्र बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट secondary.biharboardonline.com पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आज यानी 07 दिसंबर 2024 को बोर्ड ने बिहार विद्यालय परीक्षा समिति मुख्य भवन, सिन्हा लाइब्रेरी रोड, पटना में इस डेटशीट को जारी किया गया। परीक्षाओं के टाइमिंग की बात करें तो बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं, 12वीं की परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट सुबह 9:30 बजे से 12:45 तक चलेगा। वहीं दूसरी शिफ्ट दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:15 तक आयोजित की जाएगी।
सीधे इस लिंक से बोर्ड परीक्षा की डेटशीट देखी जा सकती है।Bihar Board Time Table 2025
बोर्ड परीक्षा को लेकर डमी एडमिट कार्ड पहले ही जारी किया चुका है। अब छात्र ओरिजिनल एडमिट कार्ड आने का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी किया जा सकता है। छात्र अपनी लॉगिन आईडी की मदद से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर कर सकते हैं।
यह खबर भी पढ़ें:-इन 5 मास्टर डिग्री को करने से भविष्य होगा उज्जवल
Published on:
07 Dec 2024 04:55 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
