1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार सीईटी आईएनटी बीएड 2023 एग्जाम हुआ पोस्टपोन, अब इस डेट को होगा एग्जाम

27 मई 2023 को होने वाला बिहार सीईटी आईएनटी बीएड (Bihar CET INT BEd) 2023 परीक्षा तिथि को पोस्टपोन कर दिया है। रजिस्ट्रेशन की तिथि भी 12 जून, 2023 तक बढ़ा दी गई है। जो उम्मीदवार बिहार इंटीग्रेटेड बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इसे LMNU की आधिकारिक साइट biharcetintbed-lnmu.in के माध्यम से कर सकते हैं।

2 min read
Google source verification
bihar_cet_int_bed_2023__a.jpg

Bihar CET INT BEd 2023 exam postponed

Bihar CET INT BEd 2023: कार्यालय राज्य नोडल अधिकारी, बिहार ने 27 मई 2023 को होने वाला बिहार सीईटी आईएनटी बीएड (Bihar CET INT BEd) 2023 परीक्षा तिथि को पोस्टपोन कर दिया है। रजिस्ट्रेशन की तिथि भी 12 जून, 2023 तक बढ़ा दी गई है। जो उम्मीदवार बिहार इंटीग्रेटेड बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे इसे LMNU की आधिकारिक साइट biharcetintbed-lnmu.in के माध्यम से कर सकते हैं। आपको बता दे इससे पहले, आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई तक थी और एडमिट कार्ड 22 मई, 2023 को जारी होने वाला था। परीक्षा 27 मई, 2023 को आयोजित की जानी थी। नयी अपडेट के मुताबिक अब बिहार सीईटी आईएनटी बीएड के लिए प्रवेश पत्र 22 जून को जारी किया जाएगा और परीक्षा 26 जून, 2023 को आयोजित की जाएगी।

ये है जारी किया गया नया शेड्यूल

इससे पहले, आवेदन करने की अंतिम तिथि 12 मई तक थी और एडमिट कार्ड 22 मई, 2023 को जारी होने वाला था। परीक्षा 27 मई, 2023 को आयोजित की जानी थी। लेकिन अब बिहार सीईटी आईएनटी बीएड 2023 के लिए अप्लाई करने की नयी अंतिम डेट 12 जून 2023 है। जबकि शुल्क के भुगतान के लिए, आवेदन में सुधार 13 जून से 18 जून, 2023 तक कैंडिडेट्स कर सकते है। नयी अपडेट के मुताबिक अब बिहार सीईटी आईएनटी बीएड के लिए प्रवेश पत्र 22 जून को जारी किया जाएगा और परीक्षा 26 जून, 2023 को आयोजित की जाएगी।

यह भी पढ़ें- CBSE RESULT 2023: सीबीएसई कक्षा 12वीं का रिजल्ट हुआ जारी, 87.33% रहा रिजल्ट


ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?

1. आवेदन करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharcetintbed-lnmu.in पर जाएं।
2. इसके बाद यहां दिए गए रिक्रूटमेंट/करियर लिंक पर क्लिक करें।
3. आवेदन के लिए अपनी पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके यूजर आईडी और पासवर्ड क्रिएट करें।
4. इसके बाद फॉर्म भरें मांगे गए संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
5. आवेदन फॉर्म में अपनी व्यक्तिगत और शैक्षिक जानकारी सबमिट करें।
6. अपनी निर्धारित आवेदन फीस भरें और अपने आवेदन को सबमिट करें।
7. आगे भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रख लें।