
File Photo
Bihar Home Guard Vacancy: बिहार होमगार्ड भर्ती को लेकर शारीरिक परीक्षा (फिजिकल टेस्ट) राज्य के विभिन्न जिलों में निर्धारित समय के अनुसार आयोजित की जा रही है। यह परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू हो चुकी है और इसे चरणबद्ध ढंग से संपन्न कराया जा रहा है। अभी तक 21 जिलों के लिए एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, 19 मई 2025 से दो नए जिलों में फिजिकल परीक्षा की शुरुआत हो रही है। संबंधित अभ्यर्थी onlinebhg.bihar.gov.in वेबसाइट पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं, यदि अब तक नहीं किया है।
| Name | Address | From Date | To Date |
|---|---|---|---|
| Saran | Jai Prakash University, Chhapra, Block - Sadar, Police Station - Muffasil, Post - Sahebganj, District - Chhapra - 841301, Landmark - Chhapra Rural Railway Station | 19-May-2025 | 21-Jun-2025 |
| Vaishali | Police Line, Hajipur, Vaishali, Pin - 844102 | 19-May-2025 | 13-Jun-2025 |
इस शारीरिक दक्षता परीक्षा को चार अलग-अलग चरणों में बांटा गया है और प्रत्येक चरण को सफलतापूर्वक पार करना अनिवार्य है। किसी भी एक चरण में असफल होने पर अभ्यर्थी आगे की प्रक्रिया में शामिल नहीं हो सकेंगे। विशेष रूप से दौड़ के चरण में उम्मीदवारों को तय समय सीमा के भीतर दौड़ पूरी करनी होती है, अन्यथा उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।
परीक्षा की पारदर्शिता और सटीकता सुनिश्चित करने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों के पैरों में विशेष ट्रैकिंग चिप लगाई जाएगी, जिससे उनकी गति और दूरी की निगरानी की जा सकेगी।
जो उम्मीदवार दौड़ में सफल होंगे, उनके शारीरिक मापदंड जैसे कद और सीने का माप लिया जाएगा। यह माप पूर्व निर्धारित मानकों के अनुसार होना चाहिए। इसके बाद योग्य उम्मीदवारों से लंबी कूद और गोला फेंक जैसे टेस्ट कराए जाएंगे। इनमें उम्मीदवारों को तीन प्रयास दिए जाएंगे और प्रत्येक में अधिकतम पांच अंक दिए जा सकते हैं। शारीरिक परीक्षा के इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पूरा करने वाले अभ्यर्थी ही भर्ती की अगली प्रक्रिया में आगे बढ़ सकेंगे।
Published on:
19 May 2025 11:13 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
