Bihar Home Guard Bharti में उम्मीदवारों को चयन होने के लिए कई दौर के फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा। जिसमें दौड़ से लेकर ऊंचाई, सीना की माप, लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक शामिल है।
Bihar Home Guard Vacancy 2025: बिहार होमगार्ड भर्ती को लेकर कई जिलों में अभी फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया चल रही है। वहीं कई जिलों में यह प्रोसेस खत्म हो चूका है। साथ ही कुछ जिलों में परिणाम भी जारी किये जा रहे हैं। हालांकि कुछ जिलों में फिजिकल टेस्ट प्रक्रिया चल रही है। जिसमें उम्मीदवार भाग ले रहे हैं। इस फजिकल टेस्ट के सभी चरण में पास होने पर ही उम्मीदवार इस भर्ती में चयनित हो पाएंगे। अगर कोई अभ्यर्थी फजिकल टेस्ट में भाग लेने जा रहे हैं और उन्हें अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करना है तो वे आधिकारिक वेबसाइट onlinebhg.bihar.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar Home Guard Final Result 2025 देखने के लिए अभ्यर्थियों को सबसे पहले अपने जिले के आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उदाहरण- darbhanga.nic.in
वेबसाइट के होमपेज पर आपको Notice वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
इस पर क्लिक करने के बाद आपको Recruitment का ऑप्शन दिखेगा।
Recruitment पर क्लिक करने के बाद Bihar Home Guard Vacancy 2025 के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
क्लिक करने के बाद आपके सामने आपका रिजल्ट का पीडीएफ खुलकर सामने आ जाएगा।
उस पीडीएफ में अपना नाम चेक कर लें।
बिहार होमगार्ड भर्ती में उम्मीदवारों को चयन होने के लिए कई दौर के फिजिकल टेस्ट से गुजरना होगा। जिसमें दौड़ से लेकर ऊंचाई, सीना की माप, लंबी कूद, ऊंची कूद और गोला फेंक शामिल है। इन सभी चरणों के अंक पहले से निर्धारित किए गए हैं। यह परीक्षा कुल 15 अंकों की होगी। फिजिकल टेस्ट पास होने के लिए सभी फिजिकल टेस्ट को पास करना होगा। जो उम्मीदवार जिस चरण को पास नहीं कर पाएंगे, वे उसी चरण में चयन प्रक्रिया से बाहर हो जाएंगे। फिजिकल परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू हो चुकी है, जो मध्य जुलाई तक चलती रहेगी।