
Bihar ITI Admit Card 2025(Symbolic AI Image)
Bihar ITI Admit Card 2025: बिहार के युवाओं के लिए एक अहम अपडेट सामने आया है। बिहार संयुक्त प्रवेश प्रतियोगिता परीक्षा बोर्ड (BCECEB) ने आईटीआई प्रवेश परीक्षा (ITICAT) 2025 के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। यह परीक्षा उन अभ्यर्थियों के लिए है जो तकनीकी क्षेत्र में करियर बनाने के इच्छुक हैं। आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड किया जा सकता है।
आईटीआई कैट 2025 की परीक्षा तय तारीख को राज्य भर में एक साथ आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में तीन विषयों गणित, सामान्य विज्ञान और सामान्य ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे 15 मिनट होगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग समय से कम से कम एक घंटे पहले पहुंचना अनिवार्य होगा ताकि प्रवेश, पहचान पत्र सत्यापन और सीटिंग की प्रक्रिया समय पर पूरी हो सके। परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए मूल पहचान पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो साथ ले जाना जरूरी है।
BCECEB की आधिकारिक वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट होमपेज पर “Download ITICAT-2025 Admit Card” लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड भरें।
सही विवरण भरने के बाद एडमिट कार्ड स्क्रीन पर पीडीएफ के रूप में दिखाई देगा।
इसे डाउनलोड कर लें और साफ-सुथरा प्रिंट आउट निकाल लें।
पीडीएफ फाइल को सुरक्षित रखें, क्योंकि सर्वर पर लोड अधिक होने से लिंक स्लो हो सकता है। उत्तर पत्रक (OMR शीट) पर निशान लगाने के लिए केवल काला या नीला बॉलपॉइंट पेन का प्रयोग करें। मोबाइल, कैलकुलेटर, नोटपैड जैसे इलेक्ट्रॉनिक या गैर-आवश्यक सामग्री लाना मना है।
यह खबर भी पढ़ें:-ये हैं B.Tech के 3 सबसे ज्यादा पॉपुलर ब्रांच
प्रवेश परीक्षा के परिणाम के बाद काउंसलिंग प्रक्रिया जुलाई महीने में शुरू होने की संभावना है। विशेषज्ञों के अनुसार, प्रशिक्षण पूरा करने के बाद युवाओं को अच्छी सैलरी के साथ सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त होते हैं।
Published on:
08 Jun 2025 08:03 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
