
BPSC Topper 2024: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम (BPSC 69th Result 2024) जारी कर दिया है, जिसमें कुल 470 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। कैंडिडेट्स अपना परिणाम देखने के लिए बीपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.inपर जाएं। इस बार परीक्षा में पहले तीन टॉपर्स में लड़के शामिल हैं।
बीपीएससी 69वीं परीक्षा में उज्ज्वल कुमार ने टॉप किया। उज्ज्वल कुमार सीतामढ़ी के रहने वाले हैं। वह पहले से बिहार सरकार के अधिकारी हैं, लेकिन अब बिहार पुलिस सेवा में बतौर पुलिस उपाधीक्षक अपनी सेवा देंगे। वहीं सर्वेश कुमार और शिवम तिवारी दूसरे और तीसरे (क्रमश:) स्थान पर रहे। बीपीएससी 69वीं परीक्षा के तीनों पहले टॉपर्स ने उप अधीक्षक (Deputy Superintendent) के पद को प्राथमिकता दी थी।
यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बीते रोज बीपीएससी 69वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा का परिणाम जारी किया गया है। इस परीक्षा में सफल कैंडिडेट्स की संख्या 470 है। बीपीएससी ने कैंडिडेट्स की लिस्ट अपने आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी। टॉप 10 में एक महिला कैंडिडेट भी शामिल हैं।
Updated on:
27 Nov 2024 12:08 pm
Published on:
27 Nov 2024 11:42 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
