
BPSC 70th Exam
BPSC 70th Exam पास करने वाले उम्मीदवारों के लिए शानदार खबर आयोग की तरफ से आई है। बिहार सरकार ने "सिविल सेवा प्रोत्साहन राशि योजना" का नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके तहतBPSC 70th Preliminary Examination (PT) पास करने वाली सामान्य वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस), और पिछड़ा वर्ग की महिला अभ्यर्थियों को 50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों को 28 फरवरी 2025 तक wcdc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदनकरना होगा। यह योजना केवल बिहार की स्थायी निवासी महिला अभ्यर्थियों के लिए लागू है।
अभ्यर्थियों को इन डाक्यूमेंट्स की सेल्फ-अटेस्टेड स्कैन कॉपी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
BPSC ने 70वीं पीटी का परिणाम 23 जनवरी 2025 को जारी किया था। इस परीक्षा में 3,28,990 अभ्यर्थियों ने भाग लिया था, जिसमें से 21,581 अभ्यर्थी सफल हुए। मुख्य परीक्षा 15 से 30 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थी का आधार खाता से सीडेड (DBT के लिए) होना अनिवार्य है। आधार और बैंक खाते का लिंक होना भी सुजरुरी है। इन शर्तों को पूरा नहीं किये जाने पर प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं किया जाएगा।
Published on:
05 Feb 2025 03:32 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
