22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BPSC 71th Exam: 71वीं बीपीएससी भर्ती के लिए इतने उम्मीदवारों ने किया आवेदन, 1 पद के लिए 300 से ज्यादा दावेदार, 1298 सीटों पर होनी है भर्ती

BPSC: प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रकार की होगी जिसमें केवल सामान्य अध्ययन (General Studies) का एक ही प्रश्न पत्र होगा। यह पेपर 150 अंकों का होगा और परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है।

2 min read
Google source verification

पटना

image

Anurag Animesh

Jul 01, 2025

BPSC 71th Exam

BPSC 71th Exam

BPSC: Bihar Public Service Commission (BPSC) की 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। इस बार आयोग को कुल 4.39 लाख से अधिक आवेदनों की प्राप्ति हुई है। परीक्षा के जरिए 1298 पदों को भरा जाएगा। इतनी बड़ी संख्या में आवेदकों के कारण परीक्षा में प्रतिस्पर्धा बेहद कड़ी रहने वाली है। औसतन हर एक पद के लिए 338 अभ्यर्थी मैदान में होंगे। बीपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा 10 सितंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारियां जैसे- एडमिट कार्ड, परीक्षा केंद्र और दिशा-निर्देश, आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जारी की जाएंगी। जरुरी अपडेट के लिए अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट निरंतर चेक करते रह सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:-Rajasthan High Court 4th Grade Vacancy 2025 के लिए आवेदन शुरू, इतना देना होगा आवेदन शुल्क, इन पदों पर होगी भर्ती

BPSC 71th Exam: ऐसा होगा एग्जाम पैटर्न

प्रारंभिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव प्रकार की होगी जिसमें केवल सामान्य अध्ययन (General Studies) का एक ही प्रश्न पत्र होगा। यह पेपर 150 अंकों का होगा और परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। यह परीक्षा केवल स्क्रीनिंग के उद्देश्य से आयोजित की जाएगी और इसके अंकों को अंतिम मेरिट सूची में शामिल नहीं किया जाएगा। इस परीक्षा को पास करने वाले उम्मीदवार ही अगले चरण(मुख्य परीक्षा) में शामिल हो सकते हैं।

BPSC: चयन प्रक्रिया

प्रारंभिक परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा और फिर साक्षात्कार के दौर से गुजरना होगा। इन सभी चरणों में प्रदर्शन के आधार पर ही अभ्यर्थियों का अंतिम चयन किया जाएगा। इस भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्रशासनिक सेवा, पुलिस सेवा, वाणिज्य कर सेवा, परिवहन सेवा, शिक्षा सेवा, योजना प्राधिकरण, निबंधन सेवा, नगर कार्यपालक अधिकारी, जिला समन्वयक समेत कई महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति की जाएगी।

यह खबर भी पढ़ें:-IBPS PO Notification 2025: आईबीपीएस ने पीओ पद के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 5208 सीटों पर होगी भर्ती, बदल गया एग्जाम पैटर्न