
BPSC Assistant Section Officer Vacancy: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने BPSC Assistant Section Officer (ASO) के कुल 41 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। राज्य में लगातार नई-नई भर्तियां निकाली जा रही है। इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 29 मई 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 23 जून 2025 निर्धारित की गई है। तय तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
असिस्टेंट सेक्शन अफसर के पद के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी अनिवार्य है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो इस पद के लिए न्यूनतम आयु 21 वर्ष (1 अगस्त 2025 की गणना के अनुसार) तय किया गया है। जबकि अधिकतम आयु, पुरुष उम्मीदवारों के लिए 37 वर्ष, जबकि महिला अभ्यर्थियों के लिए 40 वर्ष है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राज्य सरकार के नियमानुसार अधिकतम आयु में छूट दी जाएगी। चयनित उम्मीदवार को लेवल-7 के अनुसार 44900 से 142400 रूपये महीने दिए जाएंगे।
इस भर्ती के अंतर्गत चयन प्रक्रिया में दो चरणों की लिखित परीक्षा शामिल होगी जिसमें प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा शामिल है। आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य, ओबीसी व अन्य राज्य के उम्मीदवार को आवेदन शुल्क के तौर पर 600 रूपये देने होंगे। वहीं एससी/एसटी, महिला (केवल बिहार राज्य की) और दिव्यांग उम्मीदवार के लिए यह रकम 150 है। फीस का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
आवेदन के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.inपर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर "Apply Online" लिंक पर क्लिक करें
पहले खुद को रजिस्टर करें
रजिस्ट्रेशन के बाद आवेदन फॉर्म भरें
आवश्यक दस्तावेज़, फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करें
आवेदन शुल्क का भुगतान करें
आवेदन सबमिट कर लें और भविष्य के लिए एक प्रिंटआउट सुरक्षित रखें
Updated on:
01 Jun 2025 12:50 pm
Published on:
01 Jun 2025 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
