Forest Range Officer: इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एक विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। विषय में पशुपालन एवं पशुरोग विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र...
BPSSC Forest Range Officer: बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग (BPSSC) ने युवाओं के लिए भर्ती निकाली है। आयोग ने ‘वन क्षेत्र पदाधिकारी’ यानी “Forest Range Officer” के पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। जो भी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं, वे आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट bpssc.bihar.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इस भर्ती के माध्यम से कुल 24 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
इस पद के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एक विषय में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। विषय में पशुपालन एवं पशुरोग विज्ञान, वनस्पति विज्ञान, रसायन शास्त्र, भूविज्ञान, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, जीवविज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा कृषि, वानिकी या इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट डिग्री वाले भी आवेदन कर सकते हैं।
Forest Range Officer के पदों के लिए चयनित उम्मीदवारों को पे-लेवल 6 के अनुसार 35400 से 112400 रूपये वेतन मिलेंगे। जिसे नीचे दिए गए नोटिफिकेशन में देखा जा सकता है। कुल 24 उम्मीदवारों का चयन इस पद के लिए किया जाएगा।
अनारक्षित- 02
अनुसूचित जाति- 10
अनुसूचित जनजाति- 01
अत्यंत पिछड़ा वर्ग- 03
पिछड़ा वर्ग- 07
पिछड़ा वर्ग की महिला- 00
आर्थिक रूप से कमजोर- 01
महिलाओं (सभी वर्गों) और पिछड़ा/अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुषों व थर्ड जेंडर के लिए 21 से 40 वर्ष है। सामान्य वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों के लिए आयुसीमा 21 से 37 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2025 के आधार पर की जाएगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और फिजिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।