29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSEB 12th Exam Date Sheet 2021: बारहवीं बोर्ड परीक्षा का बदला शेड्यूल, नई डेट-शीट यहां से करें डाउनलोड

BSEB 12th Exam Date Sheet 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बरहवीं बोर्ड परीक्षा 2021 के टाइम टेबल में बदलाव किया है। बोर्ड ने अब 2021 में होने जा रही इंटर परीक्षा के लिए...

less than 1 minute read
Google source verification
ICSE

UP Board Exam 2022

BSEB 12th Exam Date Sheet 2021: बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) ने बरहवीं बोर्ड परीक्षा 2021 के टाइम टेबल में बदलाव किया है। बोर्ड ने अब 2021 में होने जा रही इंटर परीक्षा के लिए नया एग्जाम शेड्यूल जारी किया है। विद्यार्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर संशोधित डेट-शीट डाउनलोड कर सकते हैं।

Click Here For Download BSEB 12th Exam Date Sheet

पहले बिहार बोर्ड इंटर की परीक्षा 2 फरवरी 2021 से शुरू होने वाली थी। अब यह परीक्षा 1 फरवरी 2021 से ही शुरू होगी। बिहार इंटर की यह परीक्षा 13 फरवरी 2021 तक चलेगी। रोजाना दो शिफ्टों में परीक्षा आयोजित की जाएगी। पहली पारी सुबह 9.30 बजे से शुरू होकर दोपहर 12.45 बजे तक चलेगी। दूसरी पारी दोपहर 1.45 बजे से शाम 5 बजे तक चलेगी। प्रैक्टिल परीक्षाओं के शेड्यूल में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यह परीक्षा पहले की तरह ही 9 जनवरी से लेकर 18 जनवरी 2021 तक आयोजित की जाएंगी।

BSEB Inter Exam 2021 Time Table
1 फरवरी पहली पारी में फीजिक्स और द्वितीय पारी में पॉलिटिकल साइंस, हिन्दी (वोकेशनल)
2 फरवरी पहली पारी में मैथ्स और द्वितीय पारी में ज्योग्राफी, इंग्लिश (वोकेशनल)
3 फरवरी पहली पारी में केमिस्ट्री और द्वितीय पारी में इंग्लिश (आर्ट्स)
4 फरवरी पहली पारी में इंग्लिश (साइंस व कॉमर्स) और द्वितीय पारी में हिस्ट्री
5 फरवरी पहली पारी में बायोलॉजी और द्वितीय पारी में हिन्दी (आर्ट्स)
6 फरवरी पहली पारी में हिन्दी (साइंस व कॉमर्स) और द्वितीय पारी में इकोनॉमिक्स
8 फरवरी पहली पारी में एग्रीकल्चर, बिजनेस और द्वितीय पारी में साइकोलॉजी, एंटरप्रेन्योरशिप
9 फरवरी पहली पारी में अनिवार्य विषय (समूह-2) और द्वितीय पारी में फिलॉस्फी, इकोनॉमिक्स (कॉमर्स)
10 फरवरी पहली पारी में एनआरबी (ओल्ड पैटर्न), वोकेशनल और द्वितीय पारी में म्यूजिक, वोकेशनल फाउंडेशन
12 फरवरी पहली पारी में कंप्यूटर साइंस और द्वितीय पारी में मल्टीमीडिया - होम साइंस, अकाउंटेंसी
13 फरवरी अतिरिक्त विषय ------