16 जुलाई 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

BSEB Super 50: JEE और NEET की फ्री कोचिंग के लिए छात्रों को मिलने जा रहा दूसरा मौका, आवेदन प्रक्रिया फिर से होगी शुरू

BSEB Super 50: वे छात्र जिन्होंने वर्ष 2025 में BSEB, CBSE, ICSE या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की हो। जो छात्र 11वीं कक्षा में बिहार बोर्ड से संबद्ध प्लस टू स्कूलों में नामांकन लेने जा रहे हैं।

पटना

Anurag Animesh

Jun 22, 2025

BSEB Super 50
BSEB Super 50

BSEB Super 50: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने एक बार फिर ‘सुपर 50’ कोचिंग योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह योजना उन विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है जो IIT JEE या NEET जैसी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी मुफ्त में करना चाहते हैं। इच्छुक उम्मीदवार 23 जून 2025 से 1 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन समिति की आधिकारिक वेबसाइट coaching.biharboardonline.com पर किया जा सकता है। यह कोचिंग कार्यक्रम शैक्षणिक सत्र 2025-27 के लिए दो वर्षीय आवासीय और गैर-आवासीय रूप में आयोजित किया जाएगा।

यह खबर भी पढ़ें:-Jobs 2025: छत्तीसगढ़ फायर डिपार्टमेंट में निकली नौकरी, 12वीं कर सकते हैं अप्लाई, जानें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

BSEB Super 50: कौन कर सकते हैं आवेदन

वे छात्र जिन्होंने वर्ष 2025 में BSEB, CBSE, ICSE या किसी अन्य मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं की परीक्षा पास की हो। जो छात्र 11वीं कक्षा में बिहार बोर्ड से संबद्ध प्लस टू स्कूलों में नामांकन लेने जा रहे हैं। साथ ही वे विद्यार्थी जो वर्तमान में 11वीं में पढ़ाई कर रहे हैं और अगले सत्र 2024-26 में 12वीं में जाएंगे। ये सभी छात्र आवेदन कर सकते हैं। इस योजना के तहत आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों को 100 रुपये का शुल्क देना होगा।

क्या मिलेंगी सुविधाएं?

विद्यार्थियों को नीट और जेईई की तैयारी देश के प्रतिष्ठित कोचिंग संस्थानों के विशेषज्ञ शिक्षकों द्वारा कराई जाएगी।

सभी कक्षाएं एसी और डिजिटल बोर्ड जैसी अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होंगी।

लड़कों और लड़कियों के लिए अलग-अलग 50-50 छात्रों के बैच बनाए जाएंगे।

हर महीने दो बार ओएमआर या कंप्यूटर आधारित टेस्ट आयोजित किए जाएंगे।

डेली स्टडी सेशन के अलावा डाउट क्लियरिंग के लिए विशेष कक्षाएं होंगी।

विद्यार्थियों को जेईई और नीट के लिए उच्च गुणवत्ता की स्टडी मटेरियल मुफ्त में दी जाएगी।

हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध होगी, जिसमें पुरुष और महिला डॉक्टरों के साथ नर्सिंग स्टाफ की भी व्यवस्था की गई है।

यह खबर भी पढ़ें:-RRB Paramedical भर्ती के लिए जल्द शुरू होगा आवेदन प्रक्रिया, 403 सीटों पर होनी है भर्ती, जानें योग्यता सहित अन्य जरुरी डिटेल्स

BSEB: इस प्रोग्राम का उद्देश्य


इस योजना का उद्देश्य बिहार के मेधावी छात्रों को मेडिकल और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी में आर्थिक सहायता और शैक्षणिक मार्गदर्शन देना है। इच्छुक छात्र समय रहते आवेदन कर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं।

यह खबर भी पढ़ें:- कैसे बन सकते हैं Pilot, कितनी लगती है फीस, कैसे मिलती है नौकरी? जानें सभी डिटेल्स